जिले के नवीन वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ समय बिताना समाज को संदेश – गोल्डी नायक

वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के बीच गोल्डी नायक ने मनाया जन्मदिन
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिले के शांतिनिकेतन वृद्ध आश्रम जेलपारा में श्रमजीवीं पत्रकार संघ व खेलसंघ जिलाध्यक्ष
गोल्डी नायक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर साथियों और मित्रों के साथ वृद्ध आश्रम पहुंचे। वहां उन्होंने बुजुर्गों से मुलाकात की, उनका परिचय प्राप्त किया और उनके साथ समय बिताया। उनके साथ बैठकर चाय पी खाद्य सामग्री और फल का वितरण किया और नवीन स्थापित वृद्ध आश्रम को एक स्मृति चिन्ह के रूप में घड़ी आईना इत्यादि भेंट की। उन्होंने बुजुर्गों के बीच यह संदेश दिया की इसी मोहल्ले में और आश्रम के करीब ही मेरा निवास स्थल है मैं मेरी माता जी और मेरे परिवारजन समय अनुसार आपके बीच हमेशा आते रहेंगे। आपका हाल-चाल जानेंगे एक अपनत्व की भावना का हमारे बीच संबंध बरकरार रहेगा। आपके बीच आज उपस्थित होकर आतमीयत्ता का अनुभव हुआ और मैं चूंकि पत्रकारिता से भी जुड़ा हूं, अखबार, मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से सर्व समाज को यह संदेश देना चाहूंगा कि आप सभी के साथ अपने स्वर्णिम अवसर को इस तरह से व्यतीत करें। आपको पारिवारिक समय दे और इसका प्रचार प्रसार हो और साथ ही हमारे नवीन जिले में इस तरह के नवीन शांति निकेतन गृह की सुविधा जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन ने दी है ऐसे अनुकरणीय पहल के लिए उनकी हम सराहना करते हैं। उक्त अवसर पर सभी बुजुर्ग गणों ने आशीर्वाद प्रदान की तो वहां उपस्थित डॉक्टर आर बी तिवारी व आश्रम के सभी प्रमुख जन ने आभार व्यक्त किया।




