जनदर्शन में दिव्यांग की गुहार सुनते ही कलेक्टर ने दिलाई बैटरी चलित ट्राइसाइकिल

आवेदन देते ही मिली राहत, समाज कल्याण विभाग ने तुरंत की सहायता
दिव्यांग की अपील बनी उम्मीद की किरण
सारंगढ़ जनपद के ग्राम परसदा बड़े पंचायत निवासी अस्थिबाधित दिव्यांग शंभूलाल यादव मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की मांग का आवेदन सौंपा। शंभू ने बताया कि वह पहले राइस मिल में मजदूरी करते थे, लेकिन एक दुर्घटना में उनका दायां पैर कट गया। इसके बाद न वे मजदूरी कर पा रहे हैं और न ही कहीं आ-जा पा रहे हैं।
घर में खोली छोटी किराना दुकान, बाजार आने-जाने में थी परेशानी
अपनी आजीविका चलाने के लिए शंभू ने घर पर एक छोटी किराना दुकान शुरू की, लेकिन दुकान के सामान के लिए बाजार आने-जाने में उन्हें काफी दिक्कतें आ रही थीं। इस समस्या को उन्होंने कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के सामने रखा और मदद की उम्मीद जताई।
आवेदन के कुछ ही घंटों में मिली बैटरी चलित ट्राइसाइकिल
कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर कलेक्टर श्रवण कुमार टंडन और डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार मारबल के माध्यम से बैटरी चलित ट्राइसाइकिल की चाबी दिव्यांग शंभू को सौंपी।
अब आसान होगी आजीविका की राह
यह ट्राइसाइकिल शंभू के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आई है। इससे न केवल उनका आना-जाना आसान होगा, बल्कि वे अपनी दुकान को और बेहतर तरीके से संचालित कर सकेंगे। शंभू ने कलेक्टर डॉ. कन्नौजे और समाज कल्याण विभाग के प्रति आभार प्रकट किया।