CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

जैतपुर में कांग्रेस की समीक्षा बैठक में चंद्रदेव राय जी के समक्ष बसपा नेताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

भूपेश बघेल की योजनाओं से प्रभावित होकर किया कांग्रेस प्रवेश

जिसने कतरा भी साथ दिया जिंदगी रही तो समंदर भी लौटाएंगे – चंद्रदेव राय संसदीय सचिव

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज/ विधानसभा के जैतपुर घाट संसदीय सचिव माननीय चंद्रदेव राय जी विधायक बिलाईगढ़ के आतिथ्य में कांग्रेस की वृहद समीक्षा बैठक आहूत की गई। ब्लॉक अध्यक्षों कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ गौठान समिति युवा मितान क्लब समूह बूथ अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि ने प्रत्येक पोलिंग बूथ वार चुनावी रणनीति के साथ पोलिंग बूथ की गतिविधियों शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और चुनाव वोटों पर चर्चा करते हुए उनकी सुध ली।बैठक की खास बात यह रही की छत्तीसगढ़ शासन कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल जी की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में बसपा नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रदेव राय जी के समर्थन में कांग्रेश प्रवेश किया और कहा निश्चित रूप से आने वाले समय में राय गुरुजी चुनाव जीतेंगे और भूपेश बघेल की सरकार बनाएंगे।

उक्त बैठक में समीक्षा उपरांत संसदीय सचिव चंद्र देव राय जी ने कहा कि आने वाले चुनाव में जिसने भी मेरे लिए एक कतरा सहयोग दिया है, वक्त आने पर मैं उसे समंदर लौताऊंगा और यह कांग्रेस की सरकार गरीबों की सरकार किसानों की सरकार है युवा महिला बुजुर्गों की सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। दूसरी पार्टियों के द्वारा नारेबाजी से काम नहीं चलता काम करके बताना पड़ता है। हर पंचायत हर गांव में आज निर्माण कार्य हो रहे हैं बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई जा रही है और योजनाओं को भूपेश सरकार मूर्त रूप दे रही है आप सभी की मेहनत से चुनाव में जीत संभव है। कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि यह सीट हार जाएंगे वह सीट हार जाएंगे यह परिवर्तन हो जाएगा जनता ने जिसे जिताया है और जिस पर विश्वास जताया है निश्चित रूप से उसकी जीत होगी। चंद्र देव राय जी ने आहूत समीक्षा बैठक में कहा कि 2 वर्ष कोरोना काल और एक साल चुनावी कार्यकाल में बिता दिया उसके बाद भी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कर रही है बिलाईगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा राशन कार्ड बनाए गए सबसे ज्यादा आत्मानंद स्कूल खुले हैं कॉलेज सरसिवा को नगर पंचायत और ने तहसील बनाए गए है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ नया जिला बनने से आप सभी को जिला मुख्यालय की नजदीकी मिली है और भविष्य में बहुत से लाभ मिलने बाकी है। जिस तरह आपने मुझ पर विश्वास किया है मुझे भी आप पर विश्वास है। जिन्होंने आज कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है उनका सम्मान रहेगा। बसपा से कांग्रेस में आनंद साहू जगदेव अजय पूर्व सरपंच, तारा जोलहे उप सरपंच, तिहलीपाली से भीसम साहू, आनंद राम साहू, गोपाल पुर, सेतराम साहू, तेंदुवा से भानु जाटवर उप सरपंच धनोरा दुरुग ये सभी बसपा छोड़कर कांग्रेस प्रवेश किए विधायक जी के कार्यकुशलता एवं कांग्रेस के नीति सें प्रभावित होकर ये सभी बसपा छोड़कर आज कांग्रेस प्रवेश किए है। उक्त बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी द्वारिका देवांगन पंकज चंद्र ब्लॉक अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी आस मोहम्मद, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री रायगढ़, मुद्रिका राय, लहाराम रत्नाकर, दयाराम साहू, दिलीप अन्नत तोशराम साहू, ललित साहू, संजय साहू, हेमंत बंजारे, विनोद रात्रि, विनोद भारद्वाज, वसीम मोहम्मद प्रकाश तिवारी राकेश जाटवर राजेंद्र वारे सागर दीवान अरुण निषाद शैलेंद्र साहू डेविड वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button