SARANGARH

ट्रेक्टर ट्राली के आरोपी गण को कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी के पदभार संभालने के बाद अवैध कारोबारियों और बदमाशों के बीच मचा हड़कंप

सारंगढ़ कोसीर न्यूज़/ थाना कोसीर में नवपदस्त थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी और उनकी टीम के द्वारा निरंतर चोरी जुआ फड़ जैसे बड़े मामलों में जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करने से अवैध कारोबारी और बदमाशों के बीच हड़कंप मचा गया है। क्षेत्र में निरंतर हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने की नीयत से अपनी टीम और सूचना तंत्र के द्वारा ट्रॉली चोरी की घटना पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज कर एक बड़ी कार्यवाही की है।

उक्त घटना में गिरफ्तार आरोपी सुनील बरेठ पिता पन्नालाल बरेठ उम्र 23 साल, मनमोहन कर्ष पिता रामू कर्ष उम्र 30 साल, मनीष बरेठ पिता फागूलाल बरेठ उम्र 22 साल, सुनील ऊर्फ लुढू खुटे पिता महावीर खुटे उम्र 19 साल, राहुल बरेठ पिता घुरवा बरेठ उम्र 22 साल सभी साकिनान सुलोनी थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छग के है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है। प्रार्थी विजय कुमार चौहान पिता लखन लाल चौहान उम्र 44 साल ग्राम छुहिपाली थाना कोसीर दिनांक 28.04.24 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 27.04.2024 के दरमियानी रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा ग्राम छुहिपाली सामुदायिक भवन के पास खडी ट्रेक्टर के ट्राली को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था कि विवेचना दौरान लगातार चोर एवं चोरी गई माल मशरूका के बारे में पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सुलोनी थाना सारंगढ के कुछ लडकों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके संबंध में ग्राम सुलोनी में मुखबीर लगाये गये जिनके द्वारा सुनील बरेठ अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कि घटना को अपने दोस्त मनमोहन कर्ष, मनीष बरेठ, सुनील खुटे, राहुल बरेठ के साथ प्लानिंग बनाकर अंजाम दिये हैं, जिसमें चोरी किए गये ट्रेक्टर के ट्राली को सुनील बरेठ द्वारा अपने स्वयं के ट्रेक्टर के इंजन की मदद से अपने दास्तों के साथ मिलकर चोरी किया व अपनी ही मोटरसायकल को रेकी करने के लिये अपने दोस्त सुनील ऊर्फ लुढू खुटे व मनीष बरेठ को रास्ता खाली है या नही ट्रेक्टर के आगे-आगे रवाना किया और ट्रेक्टर के ट्राली को अपने स्वयं के ट्रेक्टर के इंजन से खींचकर जिला रायगढ के पहाड मंदिर के पास स्थित जंगल में छुपा दिये व ग्राहक की तलाश बिक्री हेतु कर रहे थे ।

प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा मुख्यालय सारंगढ के मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी गणों से कडाई से पुछताछ करने पर घटना के संबंध में प्रयुक्त ट्रेक्टर का इंजन स्वराज सोल्ड, एक मोटरसायकल CD डिलक्स् क्रमांक CG 13 H 7021 एवं चोरी गई ट्रेक्टर की ट्राली को आरोपीगणो की निशानदेही पर पहाड मंदिर के पास जिला रायंगढ से बरामद किया गया है ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी , सउनि बृजमोहन कश्यप, लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, प्रआर मनींजर सिदार, अंजना मिंज, आरक्षक सुरेश बर्मन, राजकुमार साहू, प्रदीप रात्रे, उमेश जांगडे, राजेश निराला थाना कोसीर का विशेष योगदान रहा ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button