नंदराम लहरे के सौजन्य से सारंगढ़ के पावन धरा मे होगा छत्तीसगढ़ी संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
हमर संस्कृति हमर धरोहर के अनर्तगत लोकधारा रायपुर की होगी मनमोहक प्रस्तुति
”केडार, मल्दा और कोसीर” मे होगा कार्यक्रम
सारंगढ़ न्यूज़/ नवीन इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे सारंगढ़ अंचल का नवरात्रि पूरे प्रदेश मे प्रशिद्ध है। पान पानी पालगी के साथ धार्मिक नगरी के रूप मे विख्यात सारंगढ़ मे नवरात्रि मे पुरा क्षेत्र मातारानी के भक्ति मे शराबोर हो जाता है गांव, नगर सर्वत्र माँ दुर्गा की स्थापना कर पूजा कीर्तन के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है।
केडार, मल्दा(अ), कोसीर मे होगा भव्य कार्यक्रम-
सारंगढ़ अंचल के प्रशिद्ध समाजसेवी और वर्तमान कांग्रेसी नेता नंदराम लहरे के सौजन्य से लोकधारा रायपुर के हमर संस्कृति हमर धरोहर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है।
कार्यक्रम –
– ग्राम केडार मे 27/09/2022 मंगलवार रात्रि 09 बजे
– मल्दा (अ) 28/09/2022 बुधवार रात्रि 09 बजे
– कोसीर 29/09/2022 गुरुवार रात्रि 09 बजेको आयोजित की जाएगी।
श्री नंदू लहरे ने नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित प्रोग्राम में
समस्त क्षेत्रवासियों को सपरिवार निमंत्रित किया है