नई दिल्ली में आयोजित होने वाले “राष्ट्रीय कराते टूर्नामेंट” में सारंगढ़ की बेटी सोनिया का हुआ चयन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
बिलासपुर में संपन्न छत्तीसगढ़ स्टेट कराते चैंपियनशिप 2022-23 में रजत पदक हासिल कर राष्ट्रीय कराते टूर्नामेंट के लिए हुई चयनित
सारंगढ़ न्यूज/ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय(Ministry Of Youth Affairs And Sports) द्वारा बिलासपुर के होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाल खदान में “छत्तीसगढ़ स्टेट कराते चैंपियनशिप 2022-23” का आगाज़ हुआ था जिसमें 22 जिलों के 1200 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपना प्रदर्शन किया था। जिसमें सारंगढ़ की बेटी सोनिया चौहान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर अपने जिले सारंगढ़- बिलाईगढ़ का नाम रौशन किया है।इस प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले प्रतिभागियों का चयन 15, 16 और 17 अप्रैल को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली भारत में आयोजित होने वाले “राष्ट्रीय कराते टूर्नामेंट” के लिए हुआ है।यह टूर्नामेंट प्रतिभागियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में संपन्न हुए “छत्तीसगढ़ स्टेट कराते चैंपियनशिप 2022-23” में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रजत पदक विजेता सारंगढ़ की सोनिया चौहान का चयन नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आगामी “राष्ट्रीय कराते टूर्नामेंट” के लिए हुआ है जो कि पूरे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सम्मान की बात है।
सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, पार्षद श्रीमती सरिता गोपाल, गनपत जांगड़े, राकेश पटेल, अजय बंजारे, अरुण मालाकार, बिल्डर व कांट्रेक्टर अशोक केजड़ीवाल(अशोक भाया) आदि ने सोनिया की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
सारंगढ़ के जनप्रतिधियों ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए बेटी का चयन हुआ है जो हमारे सारंगढ़ जिले के लिए गर्व और सम्मान की बात है,हम चाहते हैं कि वह राष्ट्रीय स्तर पर और भी बेहतरीन प्रदर्शन करे और पूरे जिले के साथ साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन करे।बच्ची के मामा कमलकांत चौहान(जानू), संजयकांत चौहान(पत्रकार), प्रवीण थॉमस(पत्रकार) एवं माता-पिता आरती-विजय चौहान, गायत्री चौहान(नानी), दिनेश्वरी थॉमस (नानी) ने सोनिया की इस उपलब्धि को गर्व की बात बताया एवं सभी ने सोनिया को “राष्ट्रीय कराते टूर्नामेंट” के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।