नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने राजधानी पहुंच दीपक बैज, महंत व भूपेश से लिया आशीर्वाद

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक भेजना मुंह मीठा करा कर तारा को दी बधाई
चरणदास महंत एवं भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर चल कांटे की टक्कर में अंतत एक बार फिर जिला अध्यक्ष पद का ताज युवा नेतृत्व ताराचंद देवांगन केसर बन जिला अध्यक्ष बनने के बाद तारा देवांगन ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर भेंट की और उनका आशीर्वाद दिया प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सितारा देवांगन और जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों तथा युवा कार्यकर्ताओं ने भेंट की। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक वेद जी ने तारा देवांगन को सबको साथ लेकर चलने और संगठन को मजबूत करने की दिशा पर मार्गदर्शन करते हुए मुंह मीठा करा कर उन्हें शुभकामनाएं दी जिला अध्यक्ष के साथ उन्होंने पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय घनश्याम मनहर और तमाम नेताओं को भी सराहा वही नेता प्रतिपक्ष माननीय चरण दास महंत ने तारा देवांगन के दोबारा अध्यक्ष बने पर उन्हें आशीर्वाद दिया और सक्रिय रहकर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने को कहा वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन को मुंह मीठा करा कर उन्हें संगठन को मजबूत करने की दिशा में बोल दिया उन्होंने अपने चाहते नेता और पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय काफी मुंह मीठा कराया साथ ही उपस्थित कांग्रेसियों को बधाई दी। जिला अध्यक्ष बनने के बाद तारा देवांगन ने प्रदेश के अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लेने की दिशा पर निरंतर अग्रसर है सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में ताराचंद देवांगन की नव नियुक्ति के बाद एक अलग ही ऊर्जा का संचार कार्यकर्ताओं में दिखाई पड़ा है आने वाले समय में जिले की कांग्रेस की राजनीति को लेकर ताराचंद देवांगन ने वरिष्ठ कांग्रेसियों युवा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थक के साथ सबको साथ लेकर संगठन के दिशा निर्देशों पर कार्य करने की बात कही है।




