CHHATTISGARHSARANGARH

जे.पी. पब्लिक स्कूल बेलटिकरी मे वार्षिक दिवस समारोह ‘रॉयल शाइन’ का भव्य आयोजन

प्रतिभा का जीवंत प्रदर्शन को स्कूल ने वार्षिक दिवस ‘रॉयल शाइन’ को भव्यता के साथ मनाया

भटगांव / बिलाईगढ़। विकासखंड बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल्टीकरी मे लगातार 5 वर्षो से संचालित जे.पी. पब्लिक स्कूल ने 27 फ़रवरी को वार्षिकोत्सव के अंतर्गत ‘रॉयल शाइन’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जिसमें छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रतिभा की एक शानदार श्रृंखला का प्रदर्शन किया गया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध और गौरवान्वित हुए। आयोजित इस कार्यक्रम में जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शन, विचारोत्तेजक नाटक और मधुर गायन ने छात्रों की विविध क्षमताओं को उजागर किया।

स्कूल के डायरेक्टर संतराम जायसवाल, प्राचार्या श्रीमती बी. के. जायसवाल, उप प्राचार्या सरोज निराला, स्टाफ मे अमरीश चंद्रसूना, मानस कुमार बारिक, जयदेव साहू, विकास भारती, सुश्री हेमिन केवट, सुश्री ओमेश्वरी साहू, सुश्री उमा केवट, सुश्री गायत्री साहू, सुश्री राजकुमारी साहू और विद्यार्थियों ने मिलकर इस वार्षिकोत्सव को अद्भुत और रोमांचक बना दिया।

कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा रंगीन प्रस्तुतियां:

मंच ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुतियों, पारंपरिक लोकगीतों और रचनात्मक नाटक मंचन से जीवंत हो उठा, जिसे विद्यार्थियों ने बहुत ही बारीकी से कोरियोग्राफ किया।

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने की कार्यक्रम की शुरुवात एवं बच्चों का किया उत्साह वर्धन –

वहीँ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में दामोदर दुबे (अध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ़), अध्यक्षता के रूप में श्री नरेश देवांगन (पार्षद नगर पंचायत बिलाईगढ़),विशिष्ट अतिथि श्रीमती शीतला देवी हीरालाल चौहान (सरपंच ग्राम पंचायत बेलटिकरी), दैनिक भास्कर के पत्रकार प्रभाकर, शुशील दास (युवा नेता), रूपेश प्रजापति (व्यापारी), आकाश जायसवाल सवाल (बी.डी.सी.), केशव साहू (जिला महासचिव एनएसयूआई सारंगढ़ बिलाईगढ़), विश्वंभर साहू (जिला अध्यक्ष प्रा. स्कूल सहायक सारंगढ़), पुनऊ राम जायसवाल (पूर्व सरपंच एवं बीडीसी), श्रीमती नंदनी देवनारायण जायसवाल (बी.डी.सी.), शुशील कुमार गुप्ता (नोडल अधिकारी बेलटिकरी), अति विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्त पंच ग्राम पंचायत बेलटिकरी, परमेश्वर जायसवाल (जासवाल रेस्टोरेंट), सुदर्शन मानिकपुरी (डीपीएस रोहिना के डायरेक्टर), देवनारायण साहू (एपीएस सरसींवा के डायरेक्टर ), राकेश कुमार गौड (आरव नेशनल स्कूल नगरदा के डायरेक्टर), विश्वजीत सुना (एबेनेजर इंग्लिश एकेडमी सरसींवा के डायरेक्टर), के. पी. पटेल ( युवा पत्रकार व डायरेक्टर प्रज्ञा न्यूज़ /प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव ), सुरेश रघु ( जनभागीदारी अध्यक्ष सेजेस भटगांव ), संतराम जायसवाल (डायरेक्टर जेपीपीएस बेल्टिकरी), श्रीमती बी के जायसवाल (प्रधानाचार्य जेपीपीएस बेल्टिकरी), श्रीमती दिलेश्वरी जायसवाल (पूर्व प्राचार्य जेपीपीएस बेल्टिकरी), मिस निशा जायसवाल विशेष अतिथि के रूप में और कई अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर उपस्थित होकर छात्रों के साथ बहुमूल्य जानकारी साझा की और कार्यक्रम के शुरुवात और समापन तक बच्चों का उत्साहवर्धन किया.

शैक्षणिक उत्कृष्टताः

स्कूल ने उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों को भी मान्यता दी और मुख्य अतिथि के हाथों विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।

वहीँ यह कार्यक्रम क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा जहाँ ग्रामीण क्षेत्र मे बच्चों के सर्वांगीण विकास मे संचालित जे.पी. पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह एक शानदार सफलता हासिल की जिसमें छात्रों की विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन हुआ तथा समग्र शिक्षा और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई।

वहीँ कार्यक्रम को सफल संचालन मे स्कूल के समस्त स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button