पहली केबिनेट बैठक से ही वायदा निभाना प्रारंभ- शिवकुमारी चौहान
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्युज/ भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय नेत्री और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही शिवकुमारी चौहान ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में किये वायदों को निभाना प्रारंभ कर दी है। जनता के हितों को देखते हुए
मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए हुए माननीय विष्णुदेव साय जी को 24 घण्टे भी नही हुए हैं और उन्होने आज दो बडे विषयों पर मुहर लगा दी। प्रदेश में लंबित पडे 18 लाख पीएम आवास में मुहर लगाने के साथ साथ किसानों के हित में भी फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने सत्र 2016-17 और 2017-18 में किसानों के बकाया धान की बोनस राशि आगामी 25 दिसम्बर को देने के निर्णय पर मुहर लगाया और केबिनेट में पास किया। शिवकुमारी ने कहा कि आने वाले दिनों में भी भाजपा की सरकार इसी तरह से लगातार जनहित के कार्य करेगी और प्रदेश की जनता को लाभांवित करेगी। प्रदेश के यशस्वी, सहज सरल मुख्यमंत्री माननीश् विष्णुदेव साय जी के अगुवाई में भाजपा सरकार प्रदेश को विकास के मार्ग में आरूढ करेगी। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा की कद्दावर नेत्री शिवकुमारी सारधन चौहान ने कहा। शिवकुमारी चौहान यह भी कहा कि आने वाले दिनों में और भी विभिन्न प्रकार के जनहित कार्य यह सरकार करेगी जिससे प्रदेश वासियों को लाभ मिल सकेगा।