CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किए हुए जर्जर जवाहिर भवन के मरम्मत की उठी मांग

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

जर्जर ऐतिहासिक जवाहिर भवन अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू

जर्जर जवाहिर भवन को मरम्मत कर जनहित में उपयोग किया जाए – अजय गोपाल

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर के हृदय स्थल में बसा ऐतिहासिक जवाहिर भवन जिसका सन 1952 में मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रवि शंकर शुक्ल जी के द्वारा भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया तथा देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के कर कमरों से उक्त भवन का 13 अप्रैल 1954 को उद्घाटन हुआ। आज वह भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में खंडहर में तब्दील होने को मजबूर है और अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। उक्त भवन के मरम्मत और सद उपयोग किए जाने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नप अध्यक्ष अजय गोपाल भाजपा जिला महामंत्री द्वारा की गई है। गौरतलब हो की उक्त भवन का निर्माण सारंगढ़ के निवासियों के आमोद प्रमोद सांस्कृतिक धार्मिक सामाजिक आदि आयोजन के लिए स्व रानी मान कुमारी देवी पति स्वर्गीय श्री ठाकुर रघुराज सिंह द्वारा सारंगढ़ के द्वारा अपने भाई व सारंगढ़ रियासत के राजा स्व राजा बहादुर सिंह की स्मृति में भवन निर्माण हेतु मूल्य ₹25000 दिया गया था। जिसका विधिवत पंजीयन सारंगढ़ के तत्कालीन राजा नरेश चंद्र सिंह द्वारा 9 जुलाई 1956 को तात्कालिक कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान के साक्ष्य में किया गया था तथा उक्त जवाहिर भवन के संचालन के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया गया था एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा नजूल मेंटेनेंस खसरा क्रमांक 898/2 व 899/2 का 40000 वर्ग फीट जमीन जवाहिर भवन ट्रस्ट को आवंटित किया गया है तथा इस भवन से संलग्न भूमि पर लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिरिक्त मकान निर्माण किया गया था, जिस पर पूर्व में वाचनालय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यालय भी पूर्व में संचालित था चूंकि भवन काफी पुराना है जो देख-रेख मरम्मत के अभाव में जीर्ण सीर्ण होते जा रहा है। ऐतिहासिक महत्व के उक्त जवाहिर भवन का मरम्मत जिर्णिद्धार किया जाना आवश्यक है, जिसका उपयोग जनहित यथायत जिला वाचनालय इंडोर खेलकूद मैदान संस्कृतिक हेतु भवन निर्माण आदि के लिए किया जा सकता है। उक्त मांगों के साथ गुढ़ियारी में धान खरीदी केंद्र के संचालन को लेकर गोढ़ीहारी के किसानों के साथ नव पदस्थ जिला कलेक्टर से अजय गोपाल ने सौजन्य भेंट की और उक्त विषयों पर चर्चा की जिस पर जिला कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button