प्रभारी सचिव आर संगीता ने की सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कार्यों की समीक्षा

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की प्रभारी सचिव आर संगीता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। सचिव को कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिले की सामान्य जानकारी दी। इसी प्रकार सभी अधिकारियों ने अपने विभागीय योजनाओं, प्रगतिरत कार्यों एवं आगामी दिनों में कार्य पूर्णता, लक्ष्य आदि का विस्तृत जानकारी दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एस के टंडन सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने पंचायत विभाग के पीएम आवास ग्रामीण, अमृत सरोवर योजना, बेकरी, संबलपुरी साड़ी, ड्रोन, गेंदा फूल, सब्जी, किराना आदि व्यवसाय से लखपति दीदी और मनरेगा की जानकारी दिया। विभागीय अधिकारियों द्वारा बैठक में कृषि, जल जीवन मिशन, मल्टीविलेज जल आवर्धन योजना, हर घर जल अभियान, पीएम किसान सम्मान निधि, एग्रीस्टेक, धान के बदले अन्य फसल उत्पादन, श्रम, उद्यानिकी, एनीमिया, सिकलसेल, टीबी, कुष्ठ, पीएमश्री स्कूल, गणवेश वितरण, पीएम मातृ वंदना, महतारी वंदन योजना, आंगनबाड़ी और आश्रम छात्रावास में बच्चों का दाखिला आदि के बारे में जानकारी दी गई।
योजनाओं का लाभ
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी सचिव आर शंगीता ने कहा कि राज्य सरकार के सभी विभागों में जनकल्याणकारी योजनाएं हैं। अपने विभाग से संबंधित हितग्राहियों का चयन कर लाभ आदि प्रदान करें। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को कहा कि सभी ग्राम पंचायतों के मांग के अनुरूप तालाब गहरीकरण जैसे रोजगार कार्य उपलब्ध कराएं। उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, अंत्यावसायी के योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाएं।
आंगनबाड़ी, स्कूल, आश्रम छात्रावास
पढ़ाई लिखाई के साथ साथ शिक्षक, खानपान की इतनी सुविधा होनी चाहिए कि पालक और बच्चे आंगनबाड़ी, आश्रम छात्रावास में आने के लिए हमेशा तैयार और इच्छुक रहें।आंगनबाड़ी केंद्रों के रजिस्टर में बच्चों का वर्गीकृत चार्ट सामान्य, कुपोषित, सुपोषित आदि का प्रति माह रिकॉर्ड रखें। साथ ही जर्जर और संभावित दुर्घटना वाले आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को नहीं बैठाया जाए। सभी एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायत जब दौरा करें तो उस दौरा में स्कूल आंगनबाड़ी आश्रम का निरीक्षण करें। किसी भी वर्ग के बच्चे को सरकार की ओर से हरसंभव अच्छी शिक्षा देने की कोशिश होनी चाहिए। इसके लिए नवाचार कर सकते हैं। जिस स्कूल में शिक्षकों की कमी है वहां स्थानीय स्तर पर विद्वजनों से विद्यादान करने का अपील किया जाए और उनके इच्छा अनुरूप स्कूल और विषय पढ़ाने के लिए दिया जाए।
श्रम
प्रभारी सचिव ने कहा कि किसी एक गांव या आसपास के गांव के ग्रामीण किसी जिला में एक उद्योग या अन्य संस्था में पलायन किए तब उन श्रमिकों के बच्चों के पढ़ाई के लिए उस स्थान, जिला के कलेक्टर को ब्रिज कोर्स कराने के लिए श्रम विभाग द्वारा पत्र लिखा जाए।
कृषि
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपने क्षेत्र के गांव में जाएं और किसानों को कृषि की नई तकनीक वाले मशीनों और उसके उपयोग से फसल उत्पादन में कितनी गुना वृद्धि होती है उसके बारे में समझाएं।
सूअर पालन
सूअर पालन करने वाले परिवारों को पशु चिकित्सा विभाग आवश्यक जानकारी देते हुए समझाएं कि उनका रहन-सहन अपने घर परिवार से दूर रखें तथा नियमित रूप से अपने परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य जांच कराते रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार से सूअर की बीमारी पालक परिवार के सदस्यों में (मानव संक्रमण) न हो।
राजस्व और भू अर्जन
राजस्व और भू अर्जन के मामले में सचिव आर संगीता ने कहा कि
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अच्छा काम हुआ है। एक वर्ष से अधिक समय का कोई प्रकरण लंबित नहीं है और भू अर्जन का हाल ही में मुआवजा दिया गया। भूअर्जन के हितग्राहियों को और प्राकृतिक आपदा के मामले में पीड़ित परिवार को शीघ्रता के साथ मुआवजा और आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान करें। हम किसी व्यक्ति के निधन हो जाने पर उसकी भरपाई नहीं कर सकते, लेकिन सिर्फ आर्थिक सहायता राशि के लिए उन्हें अनावश्यक कार्यालय के चक्कर काटने ना पड़े। प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ ऐसे प्रकरणों का निराकरण समय पर करें। राजस्व मामले में कोई भी व्यक्ति जिसका वास्तविक प्रकरण है तो उसे हक मिलना चाहिए। एक फर्जी व्यक्ति के कारण अन्य 99 व्यक्तियों को दोषी नहीं मानना चाहिए। राजस्व नियम का पालन करते हुए राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। स्वामित्व स्वामित्व योजना और नक्शा बटानकन के मामले में सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट और वास्तविक स्थान में विभिन्न प्रकार के असमानताएं होती हैं जिसका मौके पर जाकर सभी पक्षकारों के सामने नक्शा बटानकन, सीमांकन आदि प्रक्रिया को शीघ्रता और पारदर्शिता के साथ करना चाहिए।
सड़क
बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी रोड निर्माण या मरम्मत के दौरान यातायात, पुलिस, लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि विभाग मिलकर सर्व करें कि किसी भी रोड में कितना भार क्षमता के ट्रक और अन्य भारी मालवाहक चल रहे हैं। उसके अनुरूप उच्च क्षमता के रोड निर्माण करने का प्रस्ताव सरकार को भेजें।
स्वास्थ्य
किसी भी मरीज के इलाज में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर नर्स, इंसानियत और जनसेवा को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। समाज कल्याण और चिकित्सा विभाग मानसिक रोगियों को स्वस्थ करने में आवश्यक कदम उठाएं।