“अंतरराष्ट्रीय मंच पर सारंगढ़ की गौरवगाथा

श्री शांति सीता सेवा समिति को ‘अग्रश्री संस्था पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ की प्रतिष्ठित संस्था श्री शांति सीता सेवा समिति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मिली है। अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन (रजि.) कोलकाता द्वारा संस्था का चयन ‘अग्रश्री संस्था पुरस्कार’ के लिए किया गया है। यह सम्मान 12 जून 2025 को राजस्थान के बाबा श्याम की पावन नगरी खाटू धाम में आयोजित द्वितीय अग्र विभूति अलंकरण समारोह में प्रदान किया जाएगा।
यह न केवल सारंगढ़ बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है। समिति को यह पुरस्कार समाज सेवा, पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण और सामाजिक upliftment के लिए दिए गए अनवरत योगदान के लिए दिया जा रहा है।
इस सम्मान की सबसे विशेष बात यह है कि समिति के संस्थापक महेंद्र अग्रवाल जी ने संस्था का नाम अपने पूज्य माता-पिता श्रीमती शांति देवी एवं श्री सीताराम अग्रवाल जी के नाम पर रखा है — “श्री शांति सीता सेवा समिति”। यह संस्था निस्वार्थ सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए वर्षों से कार्यरत है।
महेंद्र अग्रवाल जी ने इस अवसर पर सभी शुभचिंतकों, सहयोगियों, मार्गदर्शकों और समाज के लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा —
“यह सम्मान हम सबका है। यह आप सभी के आशीर्वाद, शुभकामनाओं, सहयोग और विश्वास का ही परिणाम है।”
समाज के विभिन्न वर्गों से श्री शांति सीता सेवा समिति को इस उपलब्धि के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है।