CHHATTISGARHSARANGARH
प्लास्टिक बैग को लेकर नपा की जबरदस्त कार्यवाही
सारंगढ़ न्यूज / जिला कलेक्टर वैंकेट के आदेश पर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोनिका वर्मा के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी जीवन यादव दल बल के साथ नगर के दुकानों में छापामार कार्यवाही की है । जिन – जिन दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी मिला , उन दुकानों में प्लास्टिक बैग जप्ती की कार्यवाही की गई । साथ ही साथ उन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया । लगभग ₹4000 और 10 किलो के आसपास प्लास्टिक पन्नी जप्त किया गया । मुख्य नगरपालिका अधिकारी जीवन यादव ने बताया कि – जब्ती की यह कार्यवाही अभी जारी रहेगी । इस जप्ती कार्यवाही में सीएमओ के साथ गोविंद साहू , हेमप्रकाश तिवारी , सफाई दरोगा मरावी जी के साथ ही साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*