CHHATTISGARHSARANGARH

बंसल ट्रेडर्स के गोदाम से 41.60 क्विंटल अवैध धान की हुयी जप्ती

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

अमानक धान लाने वाले कृषकों का टोकन हुआ निरस्त

सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज़/ 30 नवम्बर 2022 कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन पर जिले में अवैध धान रोकने लगातार मालवाहक वाहनों की जांच एवं दस्तावेज परीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में कल 41.70 क्विंटल अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही करते हुए जप्ती किया गया।
      ज्ञातव्य है कि खाद्य विभाग एवं मंडी बोर्ड के संयुक्त दल द्वारा 29 नवम्बर को विकासखण्ड बरमकेला अंतर्गत ग्राम-गोबरसिंघा में बंसल टे्रडर्स के प्रोपराइटर विशाल अग्रवाल के प्रतिष्ठान गोदाम के निरीक्षण में 104 बोरी धान (वजन 41.60 क्विंटल), स्कंध पंजी के अतिरिक्त स्टॉक पाया गया। उक्त धान का मंडी संबंधी कोई भी रसीद सौदा पत्रक न होने पर जप्ती की कार्यवाही की गई।
इसी कड़ी में आज 30 नवम्बर को धान उपार्जन केन्द्र बोहराबहाल में आये रूपेन्द्र पटेल निवासी करमी पाली, पिपरदा निवासी मोहरसाय, टमटोरा निवासी उदेराम का धान शासन द्वारा निर्धारित अधिक नमी एवं धान में मिट्टी का अधिक मात्रा पाये जाने के कारण अमानक धान को साफ-सफाई एवं सुखाने हेतु निर्देशित कर टोकन निरस्त कर धान वापस किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button