CHHATTISGARHSARANGARH

बरमकेला के कंचनपुर(ब)में तीन दिवसीय जलवायु परिवर्तन व स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ बरमकेला न्यूज़/ बरमकेला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर(ब) में तीन दिवसीय जलवायु परिवर्तन व स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तीन ग्राम पंचायत कंचनपुर(ब), चांटिपाली व डभरा से तीन सरपंच एवं 27 पंच शामिल हुए। इस प्रशिक्षण शिविर में लगातार पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन से होने वाले कई दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई एवं इससे बचाव हेतु जानकारी देते हुए मोहिनी चौहान के द्वारा जागरूक किया गया। ज्ञात हो कि ग्रामीण अंचलों में फैल रही प्रदूषण से ग्राम पंचायतों को जागरूक करने की कवायद शुरू कर दिया गया है, इस संबंध में स्वास्थ्य पंचायत समन्यवयक मोहिनी चौहान ने बताया कि समूचे विश्व में मिट्टी, वायु एवं जल लगातार प्रदूषित हो रहे हैं और इससे हमारे पर्यावरण एवं जलवायु पर काफी हद तक दुष्प्रभाव पड़ रहे हैं। अतः इस गंभीर समस्या से समूचा विश्व चिंतित है, अंधाधुंध प्लास्टिक के उपयोग भी एक गंभीर समस्या है, हमें भी प्रदूषण को रोकने के लिए अपने स्तर में कारगर उपाय करने चाहिए, ग्रामीण जनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पंचायतों को गंभीर प्रयास करने होंगे। पेयजल एवं स्वच्छता, प्रदूषित पर्यावरण तथा कुछ बीमारियों पर हमारे समझ के सम्बन्ध में कुछ प्रतिभागियों के द्वारा चर्चा परिचर्चा भी की गयी। इस मौके पर प्रेमकुमारी सारथी सरपंच कंचनपुर, चंद्रकुमार जायसवाल सचिव, सविता पटेल उपसरपंच, पूजा राठिया सचिव, किशोर सिदार पंच, गोपीचंद सरपंच चाँटीपाली, संतोषी साहू उपसरपंच चांटिपाली, प्रशिक्षक मोहिनी चौहान स्वास्थ्य पंचायत समन्यवयक एवं तारीणी बेहरा एम.टी. कि उपस्तिथि सराहनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button