CHHATTISGARHSARANGARH

बरमकेला विकासखंड के दूरस्थ अंचल ग्राम पंचायत करनपाली में विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 दिसम्बर 2022/ छ.ग.शासन संचालनालय आयुष के आदेशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला बरमकेला विकासखंड के दूरस्थ अंचल ग्राम पंचायत करनपाली में आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विलास सारथी व श्री कैलाश नायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष तारा अरुण शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष श्री किशोर पटेल, सरपंच श्री मोहर साय बरिहा, उपसरपंच श्री फागुलाल यादव द्वारा भगवान धन्वंतरी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया गया। जिसमें वात, उदर, अर्श, प्रतिश्याय, श्वास, कास, मधुमेह, उच्च-रक्तचाप, चर्म, स्त्री, आंख, कान एवं गला संबंधी रोगों के 480 मरीज का नि:शुल्क उपचार करते हुए दवाओं का वितरित किया गया।
जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल द्वारा उद्बोधन में सुदूर अंचलों में शिविरों के सहारे जनता को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने पर बल दिया गया कि आज के समय में हर व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। प्रथम सुख निरोगी काया आयुर्वेद जीवन शैली और योग को अपनाकर हम बेहतर स्वास्थ्य की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। डॉक्टर तिलक पटेल, डॉक्टर एस. कर, डॉ.टीकेलाल मिश्रा, डॉ.रामानंद चौधरी, डॉ.सुनील भोई श्री दयाशंकर श्रीवास (आरएमए)फार्मासिस्ट भूषण प्रसाद पटेल, नरेन्द्र प्रधान, पुनी लाल आदित्य, जागेश्वर सिंह धुन, प्रेमशंकर सिदार, रतिराम सिदार, अक्षय निषाद, सीएचओ अंजली लकड़ा, मनोज यादव (लैब टेक्नीशियन), लीलावती पटेल (आरएचओ), सचिव नीलमणी पटेल एवं समस्त ग्रामवासियों जन प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा। जिसमें कुल 480 मरीजों का रोग निदान कर नि:शुल्क औषधि वितरण किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button