भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के खुशहाली के लिए गुरु घासीदास ज्ञान स्थली में की पूजा अर्चना
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सतनामी समाज ने गुरु घासीदास जी की तस्वीर व ध्वज किया भेंट
सारंगढ़ न्यूज़ / भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री अरुण साव ने आज सारंगढ़ के गुरु घासीदास ज्ञान स्थली में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ के खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्हें समाज की ओर से गुरु घासीदास जी की तस्वीर व ध्वज भेंट किया गया।
इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री यशवंत जैन जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, भाजपा नेता अरविंद हरिप्रिया, पूर्व विधायक केराबाई पूर्व विधायक शमशेर सिंह पूर्व विधायक कामदा जोलहे ,मीराधर्म जोलहे ,देव कुमारी लहरें, मनोज लहरें जीवन रात्रि, वीरेंद्र निराला, भारत जोल्हे , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सोनू छाबड़ा ,ज्योति पटेल ,टीकाराम पटेल, अजय गोपाल, पार्षद सत्येंद्र बरगाह, पार्षद मयूरेश केशरवानीआदि उपस्थित रहे।