*यूरिया खाद क़िल्लत के लिए सभापति मुकेश साहू ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन*

सारंगढ़। यूरिया खाद की कमी अभी वर्तमान समय में पूरे छग प्रदेश की सुर्ख़ियाँ बनी हुई है प्रदेश के किसानों में खाद के कमी को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। यूरिया खाद की क़िल्लत में सारंगढ़ ज़िला अछूता नहीं है जपं सभापति मुकेश साहू ने सारंगढ़ कलेक्टर डा. संजय कनौजे को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री को सूचनार्थ करते हुए यूरिया खाद की कमी के लिए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सभापति मुकेश साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली सेवा सहकारी समिति सोसायटी (धान मंडी) परसदा बड़े का को उल्लेखित किया है इस दौरान अधिकारी से फ़ोन के माध्यम से परिचर्चा किया है बदले में किसानों को उन्नत फसल के लिए यूरिया की माँग की, अधिकारी ने फोन से आश्वासन दियें। इस दौरान ज़िपं सदस्य विनोद भारद्वाज, बड़े किसान पुरूषोत्तम साहू, राकेश पटेल, चंद्रा एवं अंकित पटेल उपस्थित रहे ।