छत्तीसगढ़

धमतरी : पेड़ की टहनी काटते समय करंट की चपेट में आए मजदूर की दर्दनाक मौत, गांव में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश

धमतरी । सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा में एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय मजदूर की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दूरदेश ध्रुव, पिता कुंवर सिंह ध्रुव (निवासी – कोडमुड पारा, ग्राम सांकरा) के रूप में हुई है। वे एक मजदूरी करने वाले गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे।

काम के दौरान हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, 6 जून को दूरदेश ध्रुव सांकरा निवासी पूनम चंद साहू के घर के सामने स्थित पेड़ की टहनियों को काटने के लिए गए थे। पेड़ पर चढ़कर जब वे एक टहनी काट रहे थे, उसी दौरान वह टहनी ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से संपर्क में आ गई। करंट प्रवाह होते ही दूरदेश करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद उनका शव पेड़ पर ही फंसा रह गया।

विद्युत विभाग और घर मालिक पर सवाल

इस दुखद हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि पेड़ की टहनी काटने से पहले घर मालिक द्वारा बिजली विभाग को विद्युत आपूर्ति बंद करने की सूचना क्यों नहीं दी गई? यदि समय रहते लाइन काट दी जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की भी इसमें लापरवाही रही है। गांव में बिजली की तारों से सटी पेड़ों की टहनियों की कटाई का कार्य समय पर नहीं किया गया, जिससे आम नागरिकों को यह जोखिम खुद उठाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अगर विभाग सक्रिय रहता, तो किसी मजदूर को जान जोखिम में डालकर पेड़ की टहनियों को नहीं काटना पड़ता।

पुलिस ने शव उतारकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए नगरी स्थित चीरघर भेजा गया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि बिजली सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम है। जिम्मेदार अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए कार्यवाही करें और जनजागरूकता फैलाएं। मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय की भी दरकार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button