CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर 24 लाख किसान होंगे लाभांवित- अनिका विनोद भारद्वाज

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग रायगढ़, अध्यक्ष रीपा जिला पंचायत रायगढ़, सदस्य जिला योजना समिति, सदस्य अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण), सतकर्तकता एवं मॉनिटरिंग समिति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि स्व. राजीव गांधी जी के पुण्य तिथि पर आज 21 मई को दुर्ग जिले के पाटन विधान सभा क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री यशस्वी भुपेश बघेल जी राज्य के 24 लाख 52 हजार 992 किसानों को किसान न्याय योजना की पहली किश्त के रूप में 1984 करोड़, 93 लाख का ऑनलाईन अंतरण उनके बैंक खातों में करेंगे। इसके बाद किसानों को आगामी अगस्त, अक्टुबर और मार्च महीने में राशि दी जाएगी जो लगभग 600 करोड़ होगी। इस सम्मेलन में गोधन न्याय के हितग्राहियों को भी 13 करोड़ 57 लाख रूपए का भी ऑनलाईन अंतरण करेंगे। मुख्य मंत्री भुपेश बघेल सम्मेलन में राजीव गांधी भुमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियांे को वित्तीय वर्ष 23-24 की पहली किश्त की राशि जारी करंेगे। इस योजना के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों के कुल 5 लाख 63 हजार 573 हितग्राहियों को पहली किश्त के रूप में 112 करोड़ 71 लाख 52 हजार रूपए जारी किये जाएंगे। योजना के अंर्तगत प्रत्येक हितग्राही के बैंक खाते में 2 हजार रूपए के मान से पहली किश्त की राशि अंतरित की जाएगी। इस योजना के तहत 32 हजार 328 बैगा, गुनिया को भी भुमिहीन मजदुर न्याय योजना का लाभ मिलेगा। भुमिहीन कृषि मजदुरों को दो वर्ष में 476 करोडऋ 68 लाख 32 हजार रूप्ए दिये जा चुके हैं। इसके अलावा राजीव मितान क्लब को भी 7 करोड़ 71 लाख रूपए दिये जाएंगे। गांवों में युवाओं को जोडने और ग्रामीणों के हित में काम करने वाले इन क्लबों को इस योजना के मुताबिक उनके परर्फामेंस के आधार पर राशि दी जाती है। एक क्लब को एक साल में 1 लाख रूपए दिये जाने का प्रावधान है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button