राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू से की मुलाकात
“प्रखरआवाज@न्यूज”
पटना में जीते थे राष्ट्रीय उपविजेता सॉफ्टवाल का पुरस्कार
सारंगढ़ बिलाईगढ़,29 फरवरी 2024/ राष्ट्रीय सॉफ्टबाल प्रतियोगिता बिहार के पटना में संपन्न हुआ, जिसमें देश के 26 राज्यों के खिलाड़ी उपस्थित रहे । इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के आत्मानंद विद्यालय के छात्र संकेत बंजारे स्वर्गीय राकेश बंजारे निवासी वार्ड क्रमांक 10 इस प्रतियोगिता में उपविजेता रहे । वही चंद्रहास यादव आत्मज दादू लाल यादव वार्ड नंबर 1 कुटेला साफ्टबाल जूनियर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पटना गए हुए थे, जिसे उपविजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । दोनों विजेताओं को कलेक्टर धर्मेश साहू द्वारा अपने चेंबर में बुलाकर पुष्प गुच्छ देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की है । विदित हो कि – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के दोनों उप विजेताओं को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने ऑफिशियल व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम, टेली ग्राम में भी स्थान देकर विजेताओं को सम्मानित किए हैं ।