रास गरबा व डांडिया नाइट्स का श्रीओम होटल सारंगढ में हुआ शुभारंभ
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
अमित तिवारी नगर मंडल अध्यक्ष गोल्डी नायक संपादक ने किया शुभारंभ
सारंगढ न्यूज़/ सारंगढ युवा हेल्प क्लब के तत्वधान में रास गरबा एवं डांडिया नाइट का शुभारंभ नगर भाजपा मंडल के अध्यक्ष अमित तिवारी पार्षद एवं जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक के संपादक के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर ठाकुर दंपत्ति महेंद्र राजपूत, बसन्ती राजपूत ने मां दुर्गा की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर विधि विधान से आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा हेल्प क्लब के अध्यक्ष शुभम सिंह राजपूत अतुल अग्रवाल बबलू केडिया राजू ठाकुर, टिक्की अनुराग तिवारी व सदस्यों ने मंच में आसीन अमित तिवारी, गोल्डी नायक, राजेश नायक, गोपाल अग्रवाल, आशीष केजड़ीवाल, सुनील अग्रवाल, शुभम बाजपेई पॉशद, नयन बेहार, अक्षय नायक, अभिषेक शर्मा का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। कार्यक्रम शुभारम के पश्चात प्रतिभागियों ने मनमोहक गानों और जस गीत में गरबा किया कल दिनांक 2 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे से गरबा का शुभारंभ होगा और रात्रि 11:00 बजे समापन समारोह पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा।