रीपा के उत्पादों के क्रय विक्रय को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से हुई चर्चा
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 06 जुलाई 2023 / कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के उत्पादों के क्रय विक्रय के लिए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रतिनिधियों के साथ नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान ने बैठक ली। जनपद पंचायत सारंगढ़ के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में रीपा योजना की चर्चा की गई जिसमें सभी प्रतिनिधियों ने सहमति दी और रीपा केंद्र का भ्रमण, निरीक्षण और उत्पादों के अवलोकन हेतु जाने की रूपरेखा तैयार की। उल्लेखनीय है कि जिले के छिंद, गोडम, बेलटिकरी आदि रीपा केंद्रों में घरेलू और व्यावसायिक उत्पादों का उत्पादन किया जा रहा है। इन उत्पादों के विक्रय के लिए जिला प्रशासन द्वारा सारबिला सी मार्ट छत्तीसगढ़िया मॉल की शुरुआत की गई है। इस विक्रय केंद्र के माध्यम से जिले के उत्पादों को क्रय कर स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने की पहल जिला प्रशासन द्वारा की गई है।