CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
वार्ड क्रमांक 13 में हुआ बोर उत्खनन जनप्रतिनिधियों ने श्रीफल फोड़कर किया शुभारंभ
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि सत्येंद्र बरगाह पार्षद सूरज तिवारी पवन अग्रवाल गोल्डी नायक प्रमोद मिश्रा ने की उत्खनन से पूर्व पूजा
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 13 राजापारा में आज बोर उत्खनन का शुभारंभ किया गया इसे विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे वार्ड के पार्षद सत्येंद्र दरगाह वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश तिवारी पवन अग्रवाल एल्डरमैन गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री प्रमोद मिश्रा और वार्ड वासी ने पूजा अर्चना कर श्रीफल फोटो और शुभारंभ किया। उक्त अवसर पर वार्ड वासी नावेद खान चिंटू स्वर्णकार देवांगन जी गोस्वामी महाराज उपस्थित रहे, उन्होंने उक्त सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।