CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सारंगढ़ आत्मानंद स्कूल में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने शपथ दिलाकर किया वृक्षारोपण

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

आत्मानंद स्कूल में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, जिला कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने नाम से लगाए पौधे

प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व – चंद्र देव राय संसदीय सचिव

वृक्षारोपण से ही प्रकृति का संतुलन बना रहेगा – उत्तरी जांगडे विधायक

जल का बचाव व पर्यावरण की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण – डॉ फरिहा आलम जिला कलेक्टर

प्रकृति और वन संपदा को सुरक्षित रखने में करें वन विभाग का सहयोग – गणेश यू आर डीएफओ

सारंगढ़ न्यूज़/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के द्वारा आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल शिलफाटा में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय चंद्र देव राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विधायक बिलाईगढ़ कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती विधायक सारंगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि माननीय निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य कैलाश नायक विधायक प्रतिनिधि रायगढ़, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जप अध्यक्ष सारंगढ़, श्रीमती तारा अरुण शर्मा जप अध्यक्ष बरमकेला, श्रीमती नर्मदा अमित कौशिक नप अध्यक्ष भटगांव के साथ जिला पंचायत सदस्यगण पार्षद बतौर अतिथि शामिल हुए।

कार्यक्रम से पूर्व संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने विधायक उत्तरी जांगड़े, डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी जिला कलेक्टर, भागवत जायसवाल अतिरिक्त कलेक्टर, श्रीमती मोनिका वर्मा एसडीएम, श्रीमती डेजी रानी जांगड़े जिला शिक्षा अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में चल रहे कोचिंग सेंटर के छात्रों से मुलाकात की और उनसे सामान्य ज्ञान की प्रश्न किए उन्होंने जिला कलेक्टर और समस्त अधिकारियों की उक्त कोचिंग क्लासेस प्रारंभ करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। मंच में पहुंचते ही गणेश यू आर डीएफओ ने संसदीय सचिव का माल्यार्पण कर स्वागत अभिवादन किया। विधायक उत्तरी जांगड़े का एसडीओ सारंगढ़ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया बिलाईगढ़ सारंगढ़ बरमकेला रेंजर ने जिला कलेक्टर और सम्मानित मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय अभिवादन किया छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर अरपा पैरी के धार राजकीय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उक्त मंच को उद्बोधन करते हुए वन विभाग के जिला वन मंडल अधिकारी डीएफओ गणेश यू आर ने कहा वन विभाग पर्यावरण को सुरक्षित रखने और वातावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए वृहद रूप से हर वर्ष वृक्षारोपण करता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा वृक्षारोपण की विभिन्न योजनाएं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रारंभ की हैं और योजना के अंतर्गत स्वयं की 5 एकड़ भूमि में वृक्षारोपण करने पर आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। हम सबका दायित्व है कि हम पर्यावरण और जंगल की सुरक्षा करें। जिले की संवेदनशील कलेक्टर डॉ फरिहा अलम सिद्धकी ने कहां की आज पर्यावरण प्रदूषित होते जा रहा है हमें अपने आसपास इसे सुरक्षित रखने के लिए ध्यान देना होगा। आज सारंगढ़ अंचल में पानी की समस्या देखने को मिल रही है यहां का वाटर लेवल नीचे गिरता जा रहा है। अगर हम वृक्षारोपण नहीं करेंगे तो प्रकृति का संतुलन बराबर नहीं रहेगा वाटर लेवल नीचे जाता जाएगा और हमें शुद्ध वायु भी नहीं मिल पाएगी। हवा और पानी मिलना हमारे लिए कठिन होगा। आप सब से मेरा अनुरोध है कि हम सब पर्यावरण को सुरक्षित रखने अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उसकी सुरक्षा करें। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी ने कहा वृक्षारोपण हम सबका परम दायित्व है ज्यादा से ज्यादा वृक्ष होंगे तो शुद्ध वायु मिलेगी और प्रकृति का संतुलन बना रहेगा आप सभी से अनुरोध है कि आप सब कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाएं और उसे सुरक्षित रखें। संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने उद्बोधन से पूर्व प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए सभी को शपथ दिलाई और कहा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर जी के द्वारा वृक्षारोपण को विशेष महत्व दिया जा रहा है। प्रकृति को सुरक्षित रखने विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की गई आज जल का स्तर बनाए रखने और शुद्ध वातावरण के लिए प्रकृति का संतुलित और सुरक्षित होना आवश्यक है और यह महज शासन-प्रशासन कि नहीं आम जनता की भी जवाबदारी है। हमें अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए सभी इसका महत्व समझते हैं मगर इस दिशा की ओर उचित पहल नहीं हो पाती साथ ही साथ पॉलिथीन जैसे खराब तत्वों के उपयोग से हमें बचना चाहिए यह प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आप सभी वन विभाग के कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करें प्रकृति और वनों को सुरक्षित रहने में अपनी विशेष भागीदारी निभाएं। वन विभाग के रेंजर राजेश तिवारी जी ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया उसके पश्चात माननीय चंद्र देव राय संसदीय सचिव, माननीय उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, माननीय डॉ फरिहा अलम सिद्धकी जिला कलेक्टर, भागवत जायसवाल अति कलेक्टर, गणेश यु आर डीएफओ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला, श्रीमती मोनिका वर्मा एसडीएम सारंगढ़, डेज़ी रानी जांगड़े जिला शिक्षा अधिकारी, सुदीप प्रधान आत्मानंद स्कूल प्राचार्य, नरेश चौहान प्राचार्य बरमकेला, वन विभाग से एसडीओ, रेंजर राजेश तिवारी राजू सिदार सारंगढ़, सुरेंद्र अजय बरमकेला, आसिफ खान बिलाईगढ़, प्रवेश दुबे जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत, सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, पंकज चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष सरसीवा अरुण शर्मा विधायक प्रतिनिधि जनपद, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका, जिप सदस्यगण श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज, श्रीमती तुलसी विजय बसंत, श्रीमती बैजंती नंदू लहरें, अश्वनी चंद्रा आरटीआई जिलाध्यक्ष, दिलीप अन्नत जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग, विनोद भारद्वाज जिलाध्यक्ष शहरी अनु जाति, ताराचंद देवांगन मंडी अध्यक्ष भटगांव, परमानंद साहू, युवा कांग्रेस नेतागण वसीम मोहम्मद, प्रकाश तिवारी, रामेश्वर चंद्रा, धनेश भारद्वाज, पत्रकार दीपक थवाईत, गोविंद बरेठा, अरुण निषाद स्कूल के शिक्षक अधिकारी एनसीसी के छात्र वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button