विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई सारंगढ़ ने मनाया हिंदू नव वर्ष
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
शनिवार 0 2 अप्रैल को चैत्र प्रतिपक्ष को हिंदू नव वर्ष के रूप में मनाया गया
सारंगढ़ न्यूज़/विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सतीश यादव जी ने कहा हम इसे और भी आने वाले समय में भव्य तरीके से मनाते रहेंगे और समाज मैं कम हो रहे धर्म के प्रभाव को कम करने का कार्य करेंगे साथ ही लोगों के मन में हमारे धर्म के प्रति आस्था को जगाने के हर वह कार्य करेंगे जो जनमानस के हित में हो सतीश यादव ने कहा आज डॉ हेडगेवार के जन्मदिन के उपलक्ष में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा.
विश्व हिंदू परिषद सारंगढ़ के सदस्यों द्वारा नव संवत्सर की मंगलमय कामना का संदेश लेकर भव्य बाइक रैली निकाली गई और लोगों को भगवा ध्वज एवं बैनर भेंट किया गया साथ ही हिंदू नव वर्ष की महत्व की जानकारी दी गई
कोरोना काल के 2 साल के बाद हिंदू नव वर्ष मनाने का उत्साह काफी ज्यादा था सभी साथियों द्वारा भगवा ध्वज के साथ हिंदू नव वर्ष मंगलमय हो, हम हिंदू हैं गर्व है हमें, आदि नारों के साथ बाईक के द्वारा नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करती हुई बाइक रैली का भारत माता चौक में भारत माता की माल्यार्पण ,पूजा, आरती आदि के द्वारा रैली का समापन हुआ
साथ में शामिल हुए लोगों को स्वल्पाहार कराया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सारंगढ़ जिला इकाई अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, मंत्री सतीश यादव, कोषाध्यक्ष जुगलबानी, जय बानी देवेंद्र रात्रे अजय देवागन, परमानंद अग्रवाल कृष्णकांत चंद्रा सुभाष नंदे ओंकार मल्होत्रा रूपलाल बरेठ, राजा गुप्ता, चिंतामणि साहू शिवम चंद्रा अरविंद पटेल उमेश विश्वकर्मा विशाल भारद्वाज उमेश त्रिपाठी शिवम चंद्रा अरविंद पटेल उमेश वर्मा उमेश त्रिपाठी ,चिंताराम साहू एवं सभी संगठन से जुड़े सभी भाइयों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग मिला