
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने जारी किया आदेश
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 जुलाई 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 1 अक्टूबर 2023 कार्यक्रम के मद्देनजर 2 अगस्त 2023 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाना है। इसलिए जिले के सभी ग्राम पंचायतों (जहां मतदान केंद्र हो) में मतदाता सूची का वाचन/पाठन किए जाने हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों के लिए इस आशय के आदेश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने जारी की है।