
सारंगढ़-बिलाईगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस और परिवहन विभाग रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 13 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक तुर्की तालाब स्थित मेला मैदान में नवीन वाहन चालकों के लिए तीन दिवसीय लर्निंग लाइसेंस एवं आई टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नए वाहन चालकों को लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए और उनकी दृष्टि जांच (आई टेस्ट) कराई गई।
शिविर का उद्देश्य और आयोजन
शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय और एसडीओपी स्नेहिल साहू के निर्देशन में किया गया। इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नए चालकों को नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना था।
संबंधित विभागों का योगदान
शिविर के सफल आयोजन में सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस, परिवहन विभाग और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ का विशेष योगदान रहा।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें।