CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सरसीवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर चोरी के अज्ञात आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल…

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

चोरी किये गये एक लाल रंग का महेन्द्रा ट्रैक्टर क्रं. सीजी 04 एमयू 4891 किमती 2,50000/- (दो लाख पचास हजार रूपये) तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रं. सीजी 11 बीएच 9137 एवं तीन नग एंड्रॉयड मोबाईल कुल किमती-100000/- (एक लाख रूपये) जप्त किया गया है।

सरसीवां सारंगढ़।दिनांक 13.02.24 को प्रार्थी तिलक साहू पिता रामगोपाल साहू उम्र 22 वर्ष साकिन पेण्ड्रावन थाना सरसीवां जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ के द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29.01.24 को पिथौरा जांनडियर शोरूम से एक लाल रंग का महेन्द्रा ट्रैक्टर क्रं. सीजी 04 एमयू 4891 खरीदकर अपने घर के सामने खड़ी किया था जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर लगातार पतासाजी किया जा रहा था। वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पॉल एवं डीएसपी हेड क्वार्टर मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर सीसीटीव्ही फुटेजों को चेकिंग किया जा रहा था कि पता चला कि ग्राम सरधाभांठा से मधाईभांठा होते हुए मेन रोड से छिंद पेट्रोल पंप की सीसीटीव्ही फुटेज में दिखा आगे ग्राम चंदाई में सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने पर नही दिखने पर ग्राम कुधरी में प्रतीत हुआ तब ग्राम कुधरी की सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया गया। कुधरी की फुटेज में दिखा आगे कहीं नहीं दिखने पर ग्राम कुधरी में पतासाजी किया जा रहा था तभी मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति लाल रंग की महेंद्रा ट्रैक्टर लेकर जा रहा है तब मौका स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया तब चालक द्वारा रात्रि एवं अंधेरा होने का फायदा उठाकर भाग रहा था जिसे हमराह स्टाफ के द्वारा मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन आरोपियों के मेमोरण्डम पर चोरी गये ट्रैक्टर तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रं. सीजी 11 बीएच 9137 एवं तीन नग एंड्रॉयड मोबाईल कुल किमती- 100000/-(एक लाख रूपये) जप्त किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरुफ्तारी की सूचना आरोपियों के परिजन को दिया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।उक्त मामले के आरोपियों को धरपकड़ एवं विवेचना कार्रवाई में थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर, मनसुसाय पैकरा, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, जयराम साहू, कन्हैया खुंटे, मोहन गुप्ता, आरक्षक मुनी अनंत, प्रकाश भारद्वाज का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button