CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही भकुर्रा का अवैध महुआ शराब तस्कर सरिया पुलिस की गिरफ्त मे

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ सरिया न्यूज़/ थाना सरिया पुलिस द्वारा ग्राम बड़े आमाकोनी मे एक शराब तस्कर को मो.सा.मे शराब परिवहन करते हुए किया गया गिरफ्तार।आरोपी के कब्जे से हीरो मो०सा० एच०एफ० डिलक्स क्र. CG- 18 AT-6486 एंव वीवो कम्पनी का मोबाईल तथा 70 लीटर हाथ भट्ठी की कच्ची महुआ शराब जप्त ।जुमला करीबन 75000 रुपये।वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा निर्देशित किये है की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ इसी क्रम में दिनांक 05/07/2023 को थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम भकुर्रा का एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल से अवैध कच्ची महुआ शराब आस पास के इलाको मे खपाने के उद्देश्य से लेकर आ रहा है l
थाना प्रभारी द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही हेतु रेड टीम तैयार कर रवाना हुए जो ग्राम आमाकोनी बड़े मे मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति मोटर सायकल मे आते दिखा जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम उसतराम सिदार पिता चैतराम सिदार उम्र 33 वर्ष सा० भकुर्रा थाना सरिया जिला सारगढ़ बिलाईगढ़ (छ0ग0) का बताया जिससे मो०सा० में रखें बोरी के संबंध मे पूछने पर हाथ भट्ठी का कच्ची महुआ शराब होना बताया l आरोपी को मो0सा0 से कच्ची महुआ शराब परिवहन करते पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 70 लीटर हाथ भटठी का बना महुआ शराब किमती 14000 रुपये तथा आरोपी के कब्जे से हीरो मो०सा० एच०एफ० डिलक्स के CG- 13 AT-6486 एंव वीवो कम्पनी का मोबाईल को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाह जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध के 108 / 23 धारा 34 (2) 59 (क) आब एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक विजय चौधरी थाना प्रभारी थाना सरिया, प्र०आर० 307 अर्जुन सिंह पटेल, सायबर सेल प्रभारी भुवनेश्वर पंडा, आर0 255 टीकाराम पटेल, आर0 915 विमल जागडे. आर0 456 राजकुमार साव थाना सरिया पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button