सहायक शिक्षक फेडरेशन सारंगढ़ की ब्लाक कार्यकारिणी का विस्तार
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़ / आज दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को गुरु घासीदास पुष्प वाटिका में सहायक शिक्षक फेडरेशन के सदस्यों की बैठक रखी गई थी जिसमें सहायक शिक्षक फेडरेशन सारंगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री सतीश कुमार चौहान कार्यकारी अध्यक्ष संजय मिश्रा सचिव सूरज सारथी प्रवक्ता अविनाश मिश्रा सोशल मीडिया प्रभारी कृष्ण कन्हैया भगत अनिल गोपाल दीपेश जयसवाल मीनू प्रकाश राजेश वैष्णव दिनेश देवांगन नटवर कुमार निरंजन अजय तरुण यादव कालीचरण आदित्य संदीप यादव राम कुमार नायक आशीष सुधार सूरज मिश्रा ओम प्रकाश भारद्वाज आदि सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे इस बैठक में इन सभी सहायक शिक्षक साथियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से श्री अनिल गोपाल को सहायक शिक्षक फेडरेशन का ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री दीपेश कुमार जयसवाल को कोषाध्यक्ष श्री निरंजन अजय को संगठन मंत्री श्री राजेश वैष्णव को सह प्रवक्ता श्री मीनू प्रकाश सिदार को सह सचिव और विशेष सलाहकार के रूप में नटवर कुमार तिवारी और दिनेश कुमार देवांगन को चुनकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लाक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया इसी क्रम में सहायक शिक्षक प्रदर्शन सारंगढ़ के ब्लाक कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम जो इस प्रकार हैं ब्लॉक अध्यक्ष श्री सतीश कुमार चौहान कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय मिश्रा जी उपाध्यक्ष अनिल गोपाल जी कोषाध्यक्ष श्री दीपेश जयसवाल जी सोशल मीडिया प्रभारी कृष्ण कन्हैया भगत सचिव सूरज सारथी सह सचिव मीनू प्रकाश सिदार प्रवक्ता अविनाश मिश्रा सह प्रवक्ता राजेश वैष्णव संगठन मंत्री निरंजन अजय सलाहकार नटवर तिवारी दिनेश कुमार देवांगन आदि ।