सारंगढ़ कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने मनाई राजीव गांधी की पुण्यतिथि
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
विधायक जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों ने ली आतंकवाद विरोध दिवस पर शपथ
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बस स्टैंड कांग्रेस कार्यालय में सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार (जनपद सभापति) के उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस सारंगढ़ कोसीर एवं नगर कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संचार क्रांति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई। उक्त अवसर पर सभी ने दीप प्रज्वलित की, अगरबत्ती जलाई और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। उक्त अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती गनपत जांगड़े ने राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि पर भूपेश सरकार द्वारा न्याय योजना की राशि वितरण की जानकारी देते हुए राजीव जी के आदर्शों में चलने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि आज का दिवस आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है प्रदेश कांग्रेस के निर्देश के पश्चात आतंकवाद विरोधी दिवस की हम सब को शपथ लेनी है। राजीव जी ने जो बलिदान दीया है वह बलिदान कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा है। वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में हाथ आगे बढ़ाकर शपथ ली। उक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, गनपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस के महामंत्री द्वय गोल्डी नायक, विष्णु चंद्रा, अजय बंजारे नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि, राधे जयसवाल ब्लॉक महामंत्री, लाल बहादुर, प्रणव वारे बीडीसी, पार्षद सरिता गोपाल, शंकर चंद्र, किशोर निराला, नंदू मल्होत्रा, धीरज बहिदार, पीताम्बर देवांगन, डॉ महेश, राकेश तिवारी प्रवक्ता, मुकेश साहू प्रवक्ता,कुशल साहू, रामसिंह ठाकुर, अभिषेक शर्मा, श्रवण थूरिया, अरुण निषाद पत्रकार, राकेश, तरुण आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।