गौरडीह और हट्टापाली के स्कूलों को मिले शिक्षक, तीन साल की प्रतीक्षा खत्म

युक्तियुक्तकरण के तहत दो शिक्षकों की हुई नियुक्ति, महिला सरपंचों ने जताया आभार
गौरडीह और हट्टापाली के स्कूलों को मिली शिक्षकों की सौगात
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 8 जून। बरमकेला विकासखंड के ग्राम गौरडीह और हट्टापाली में पिछले तीन वर्षों से एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं था। बच्चों की पढ़ाई ठप पड़ चुकी थी और अभिभावकों में चिंता थी कि बच्चों का भविष्य अंधेरे में जा रहा है।
युक्तियुक्तकरण योजना बनी उम्मीद की किरण
राज्य शासन व स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकविहीन स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए युक्तियुक्तकरण योजना लागू की है। इसी योजना के तहत गौरडीह और हट्टापाली के प्राथमिक शालाओं में दो नये शिक्षकों की पदस्थापना की गई है।
महिला सरपंचों ने जताया राज्य सरकार के प्रति आभार
दोनों गांवों की महिला सरपंचों ने स्कूलों में शिक्षक नियुक्त होने पर राज्य सरकार का धन्यवाद किया है। उनका कहना है कि यह कदम बच्चों की शिक्षा को संजीवनी देने जैसा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब गांव के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल
यह कदम न केवल शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि ग्रामीण बच्चों के भविष्य को भी संवारेगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी सरकार की इस पहल की सराहना की है।