सारंगढ़ की तीन पंचायतों में पहुंची NLM की टीम, गौठान से लेकर PM आवास तक सबका लिया जायजा, गुणवत्ता का भी किया निरीक्षण
“*प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ़ न्यूज/ केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की जांच करने पहुंची नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम ने सोमवार से निरीक्षण शुरू कर दिया है। पहले दिन सारंगढ़ की तीन ग्राम पंचायतों का दौरा किया गया। टीम ने सुबह से लेकर देर शाम तक कार्यों का निरीक्षण किया।मनरेगा, पीएम आवास योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के क्रियान्वयन की जांच करने एनएलएम टीम रायगढ़ पहुंच गई है। टीम में देविंदर कुमार डायरेक्टर रुरल कनेक्टिविटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, नवनीता दास प्रोजेक्ट ऑफिसर और रक्षित त्यागी इंजीनियर शामिल हैं।
टीम ने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सोमवार को सारंगढ़ के लेंध्रा, कुधरी और भद्रा ग्राम पंचायत का जायजा लिया। मनरेगा के तहत किए गए गौठानों में कार्य, नाला बंधान, सीसी रोड, पीएम आवास और पीएमजीएसवाय की सडक़ों का निरीक्षण किया। पंचायतों में बैठकर दस्तावेज खंगाले। इसके बाद चुने हुए कामों की फाइल साथ में गए अधिकारियों को थमाई। उन्हीं कामों का निरीक्षण किया गया। सुबह से शुरू हुआ दौरा शाम करीब सात बजे तक चला। अंधेरा होने के कारण भद्रा पंचायत का निरीक्षण पूरा नहीं हो सका। आज बाकी जांच पूरी होगी।
आज बरमकेला के पंचायतों का निरीक्षण
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वर्ष 20-21, 21-22 और 22-23 में स्वीकृत कार्यों की जांच करने का आदेश दिया है। सोमवार को सारंगढ़ का निरीक्षण पूरा करने के बाद आज बरमकेला के दुलोपाली, झाल और बिरनीपाली में हुए कामों का निरीक्षण होगा। भौतिक प्रगति, गुणवत्ता, फंडिंग, ऑडिट, रोड मेंटेनेंस, वित्तीय स्थिति आदि कई बिंदु तय किए गए हैं।