CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ खेलभाटा मैदान में अंतर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के आयोजन के लिए जिला कलेक्टर व एसपी को समिति ने सौंपा ज्ञापन आवेदन

Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

संसदीय सचिव चंद्र देव राय, श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ को स्पर्धा की दी जानकारी

आसपास के जिलों का सबसे भव्य वृहत इनामी राशि का आयोजन – गोल्डी नायक

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम मैदान में स्पोर्ट्स क्लब खेल एवं युवा कल्याण समिति तथा छग खेल प्रकोष्ठ के तत्वधान में निरंतर 18 वर्षों से आयोजित होती आ रही है अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन को लेकर खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक गोल्डी नायक संपादक, अब्बास अली सैफी संरक्षक, कैजार अली, स्पोर्ट्स क्लब समिति के अध्यक्ष कमलकांत यादव, अश्वनी चंद्रा अधिवक्ता कार्यकारी अध्यक्ष, सचिव जितेंद्र गुप्ता पत्रकार, अरुण निषाद कोषाध्यक्ष पत्रकार, उपाध्यक्ष द्वय इंद्रजीत मेहरा पत्रकार, राकेश जाटवर विधायक प्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों के खेल प्रमुखों ने खेल भाटा मैदान में जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी से भेंट मुलाकात की तथा उक्त आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए निरंतर 2003 से चले आ रहे स्पर्धा के फाइल डाक्यूमेंट्स की जानकारी दी साथ ही उक्त आयोजन में कई राज्यों के टीमों जम्मू-कश्मीर उड़ीसा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ ग्रामीण अंचलों की टीमों के शिरकत करने साथ ही 10 हजार से भी अधिक दर्शकों की भीड़ एकत्रित होने आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री, संसदीय सचिव, आयोग के पदाधिकारी और स्थानीय लोकप्रिय विधायक के उपस्थिति की भी जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने संस्था के फाइलों को देखते हुए पदाधिकारियों की खूब सराहना की और सफल आयोजन के लिए बधाई दी। जिला पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा जी से समिति के पदाधिकारियों ने भेंट किया भेंट कर उक्त आयोजन की विस्तृत जानकारी दी और समिति की ओर से आवेदन पत्र सौंपा।

गौरतलब हो, कि उक्त आयोजन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जांजगीर-चांपा महासमुंद जशपुर रायगढ़ जिले के खेल आयोजनों में सबसे भव्य और अधिक इनामी राशि का बड़ा आयोजन होगा। जहां आधा दर्जन से भी अधिक राज्यों की टीमें और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से टीमों को आमंत्रित किया गया है। उक्त आयोजन को लेकर समिति बड़े स्तर की तैयारियां कर रही हैं सारंगढ़ रायगढ़ और बिलाईगढ़ विधायको ने आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए हर प्रकार के सहयोग की बात कही।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button