सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण पहुंचा 25 हाथियों का दल
“प्रखरआवाज़@न्यूज”
डीएफओ रेंजर वन अमला कर रहा मुस्तैदी से निगरानी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण वन परिक्षेत्र में लगभग 25 हाथियों का दल कोठारी बिलाईगढ़ गाटाडीह होते हुए चंदली सरायपाली पठारी पाली जंगल से गुजर रहा है, हाथियों के दल को पूरी तरह से जिले के डीएफओ गणेश यु आर वन अमले के साथ नजरे जमाए हुए हैं इसके पूर्व बिलाईगढ़ रेंजर आसिफ खान और फिर सारंगढ़ रेंजर राजू सिदार वन अमले के साथ मुस्तैद है।
गौरतलब हो कि कोठारी से बिलाईगढ़ होते हुए 25 हाथियों का दल सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण पहुंचा, अधिकारियों का कहना है कि 2019 में इसी रास्ते गए थे हाथी, हाथियों का दल शांत स्वभाव से अपने रास्ते चल रहा है, इनके द्वारा अब तक कोई नुकसान की खबर नहीं है। ये उड़ीसा या फिर महासमुंद के रास्ते निकल सकते हैं। वन अमला के साथ हाथी मित्र भी पहुंच चुके है, डीएफओ एसडीओ रेंजर प्रशासनिक वन अमला एतिहाद बरत रहा है।