सारंगढ़ में प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का विधायक व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ अभूतपूर्व स्वागत
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
विश्राम गृह में कांग्रेसियों से किए भेंट, प्रशासनिक अमला रहा मुस्तैद
विश्राम गृह से इफ्तार पार्टी में शामिल होने गिरीविलास पहुंचे प्रभारी मंत्री, रोजदारियों को दीया मुबारकबाद,,,
सारंगढ़ न्यूज़ / रायगढ़ जिले में समीक्षा बैठक लेने जा रहे हैं जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने सारंगढ़ पहुंच कर कांग्रेसियों से विश्रामगृह में भेंट की। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी एवं अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के साथ नगर के प्रथम नागरिक श्रीमती सोनी अजय बंजारे व वरिष्ठ कांग्रेसियों और कार्यकर्ताओं ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। विधायक जिलाध्यक्ष के साथ सभी वरिष्ठ जन एवं नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने प्रभारी मंत्री से मुलाकात की। गौरतलब हो कि नगर पालिका चुनाव में पूरी तरह से चुनाव का कमान संभाले प्रभारी मंत्री टेकाम जी का चुनाव के पश्चात यह प्रथम आगमन पर नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने उनका स्वागत कर उनसे भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। उक्त अवसर पर श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े , अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, संजय दुबे, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, पवन अग्रवाल, प्रमोद मिश्रा, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, अनिका भारद्वाज जिप सभापति, अजय बंजारे, रविन्द्र नन्दे, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, मुकेश यादव, बबलू बहीदार, महेंद्र थवाईत, शंकर चन्द्रा, किशोर निराला विनोद भारद्वाज, दिलीप शर्मा, भगत किशोर, चैतन्य भारद्वाज, राजकमल अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता, शुभम बाजपेई, रामसिंह ठाकुर, चारु शर्मा, अभिषेक शर्मा, राहुल मैत्री, सिधु, रूपेंद्र दास, रवि, योगेश सोनवानी, सत्यम बाजपाई, अरुण निषाद, राकेश, तरुण सोनी, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। मंत्री जी के आगमन से लेकर अंत तक नंद कुमार चौबे, अतिरिक्त कलेक्टर एसडीएम सारंगढ़, प्रभात पटेल एसडीओपी व पुलिस अमला प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे।
गिरिविलास पहुच मंत्री जी ने रोजेदारो को दी मुबारकबाद – विश्राम गृह से सीधे गिरी विलास पैलेस पहुंच मंत्री जी ने पूर्व सांसद सुश्री पुष्पा देवी सिंह, मेनका देवी सिंह, डॉ परिवेश मिश्रा, कुलिशा मिश्रा एवं परिवार जन से मुलाकात की वहीं उनके द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में मुस्लिम जमात के सभी वरिष्ठ जन एवं नन्हे बच्चों से मुलाकात की। मंत्री जी ने रोजदारियो को दिली मुबारकबाद दी। उक्त अवसर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष जी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी भी शामिल रहे। मुस्लिम जमात से मोहम्मद खलील, शाहजहां खान मूतवल्ली, राजा खान मूतवल्ली, शेख कासिम, फिरोज खान, फंटूश खान, समीर खान, शेख जुम्मन, बाबा खान, हसन खान, रज्जाक खान, इकबाल, लाला मिया, फिरोज, सलीम खान, जाकिर खान, बड़े छोटे बाबू, शाहरुख, नावेद खान, शाहजहां खान, फरीद, बाबू, रशिद,जावेद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हारून खान, छोटू खान, वसीम मोहम्मद, हनीफ, राज, इमरान खान, सुण्डु भाई, रमीज, साहिल खान, अल्ताफ, गोल्डी आदि जन के साथ कांग्रेसी गण अब्बास अली, संजय दुबे उपा जिला कांग्रेस, खेमराज पटेल अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी, मंजूलता राजेश आनंद सेवादल संयोजक, नंदकिशोर गोयल, कन्हैयागिरी गोस्वामी, बद्री विशाल, जयनंद प्रधान, संदीप शर्मा, प्रसन्न शर्मा, दिलीप महाराज, कुलदीप, कृष्ण कुमार केसरवानी, कमल अग्रवाल, धीरज यादव, राधे जयसवाल, गणपत जांगड़े, गोल्डी नायक, विक्रांत थवाईत, अजय बंजारे, विनोद भारद्वाज, महावीर शायर, नीरज केसरवानी, गोलू अग्रवाल, योगेश आदि गणमान्य जन शामिल रहे।