CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सारंगढ़ व बरमकेला में भाजपा के संभागीय प्रभारी किरणदेव ने ली बैठक

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ न्युज/ छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे ना सिर्फ पार्टीगत आंदोलनों कार्यक्रमों में गति आते जा रही है बल्कि संगठन के प्रभारियों का भी लगातार प्रवास होते जा रहा है। इसी क्रम में संगठनात्मक गतिविधयों के संदर्भ में संभाग प्रभारी का दो दिवसीय प्रवास सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ और बरमेकला में हुआ जिसके तारतम्य में कल दिनांक 28 मई को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में संभागीय प्रभारी किरणदेव ( पुर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा छत्तीसगढ़ व पुर्व महापौर नगर निगम जगदलपुर ) के द्वारा बैठक ली गई। उक्त बैठक में किरण देव के साथ जिला प्रभारी निर्मल सिन्हा व जिलाध्यक्ष सुभाष जालान की भी उपस्थ्तिि रही। इनके साथ पुर्व विधायक जवाहार नायक, सुश्री कामदा जोल्हे व शमशेर सिंह के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन मिश्रा, जगन्नाथ केसरवानी, ज्योति पटेल की भी मंच पर उपस्थिति रही। सारंगढ़ स्थित केशरवानी भवन सभागार में सारंगढ़ नगर मंडल, गुडेली भेडवन मंडल एवं सालर मल्दा मंडल का सामुहिक बैठक लिया गया जिसमें बुथ स्तर के पदाधिकारियों समेत प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में संभागीय प्रभारी किरणदेव ने बैठक को संबोधित करते हुए बुथ प्रभारी, पन्ना प्रभारी, शक्ति केन्द्र प्रभारी समेत संगठन से जुडे सभी गतिविधियों के बारें में आवश्यक बातें बताई। संभाग प्रभारी ने बैठक के दौरान वन टू वन एक एक बुथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारियों से संगठनात्क विषय में चर्चा की। संभागीय प्रभारी ने कहा कि आने वाले 5 माह बेहद खास हैं अपनी पुरी ताकत से हमे प्रदेश में व्याप्त भ्रष्ट्राचार के बारे में जनता को अवगत कराना है। उक्त बैठक में मंडल में निवासरत जिला/प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारी, मंडल में निवासरत पुर्व विधायकगण, मंडल में निवासरत जिला मोर्चा, प्रकोष्ठ के संयोजकगण, मोर्चा व प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी, मंडल मोर्चा के अध्यक्ष/महामंत्री, मंडल पदाधिकारी, शक्ति केन्द्रों के प्रभारी/संयोजक/सह संयोजक एवं बुथ अध्यक्ष उपस्थित रहे। उक्त बैठक में मंच संचालन जिला महामंत्री अजय गोपाल एवं उनका सहयोग दीनानाथ खुंटे द्वारा किया गया। बैठक के पश्चात शाम 7 बजे जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक भी आहुत की गई जिसमें आने वाले दिनों में वृहद स्तर पर आंदोलनों की रूपरेखा बनाई गई। मुख्य तौर पर स्थानीय मुद्दों पर पुरा फोकस किये जाने के बात पर जोर डाला गया। कोर कमेटी के बैठक में जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। अपने प्रवास के अगले पड़ाव में संभाग प्रभारी किरण देव के द्वारा बरमकेला में बरमकेला व लेन्ध्रा मंडल की संयुक्त बैठक ली गई उक्त बैठक में भी बुथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। दो दिनों के प्रवास से जहां जिले के कार्यकर्ता भी रिचार्ज दिखे वहीं संभाग प्रभारी किरण देव ने भी जल्द से जल्द अगले बैठक में आने की बात कही। बरमकेला के बैठक में संभाग प्रभारी द्वारा 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महाजनसम्पर्क अभियान के बारें में भी जानकारी ली गई व उन्होने मोदी जी के 9 साल कार्यकाल पुरे होने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई प्रेषित की। दो दिनों में प्रवास के दौरान जिलाध्यक्ष सुभाष जालान व जिला प्रभारी निर्मल सिन्हा भी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने में सफल हुए। उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी मयूरेश केशरवानी के द्वारा प्रदान की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button