सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस की अवैध कारोबारियों पर कारवाही तेज
“प्रखरआवाज@न्यूज”
आबकारी एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही
सारंगढ़ न्यूज़/ अवैध शराब पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब पर अभियान चलाकर प्रभावशील कार्यवाही करने के कड़े निर्देश जारी किये गये है। जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली विजय चौधरी द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब कार्यवाही करते हुये आबकारी के 02 प्रकरण में 02 आरोपी को गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से 66 बल्क लीटर 600 एमएल कीमती-18,600 रू0 को जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
मुखबीर सूचना के आधार पर नौरंगपुर में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी कन्हैया लाल जायसवाल पिता घासीराम जायसवाल उम्र 48 वर्ष के कब्जे से 120 पाव देशी प्लेन मदिरा जुमला 21 लीटर 600 एमएल कीमती-9800 रू० जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) क.34 (2) 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार मुखबीर सूचना के आधार पर रेजरपारा सारगढ़ में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी अजय यादव पिता लखन यादव उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती-9000 रू० जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त दोनों कार्यवाही में सारंगढ़ पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयों को गिरफतार कर जेल भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में प्र0आर0-68 धनेश्वर उरांव, आरक्षक कमांक 614 कन्हैया खुदें 686 महेन्द्र सिदार की प्रमुख भूमिका रही।