सारंगढ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम से प्रतिनिधि मंडल ने जिले के स्कूलों की समय परिवर्तन के लिये मांग की।
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़ / सारंगढ -बिलाईगढ़ जिले में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रातः कालीन शाला का समय परिवर्तन करने हेतु कलेक्टर से मिले नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में संचालित शासकीय अशासकीय प्राथमिक शालाओं में माध्यमिक शालाओं में हायर सेकेंडरी में ठंड के बढ़ते प्रभाव से नौनिहालों का हाल बहुत ही दयनीय है सूरज निकलने के पहले भोर में अपने बच्चों के तैयारी के लिए पालक गण भी परेशान हैं तथा वाहन मालिकों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पूर्व में भी ठंड के सीजन में प्रातः कालीन शाला का समय परिवर्तन किया जाता रहा है।ठंड की बढ़ती को देखते हुये प्रतिनिधि मंडल ने जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्धकी से समय परिवर्तन करते हुये सुबह 8 .00 बजे से स्कूल संचालित करने की मांग की है। ताकि ठंड से छात्र-छात्रओं को राहत मिल सके और पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। इस अवसर पर सुभाष चौहान गोपाल प्रसाद बाघे ,बीसीकेशन चौहान, किशोर नंद,उपस्थित थे।