CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सी.पी.एम.महाविद्यालय के रा.से.यो.ईकाई द्वारा स्वच्छता अभियान और डेंगू से बचाव के लिए ग्राम अमेठी मे चलाया गया स्वच्छता अभियान

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

स्वच्छता ही सेवा एवं डेंगू के बचाव के लिए सी पी एम एम कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक इकाइयों के द्वारा दिनांक 03/10/2023 को गोद ग्राम अमेठी में स्वच्छता रैली निकाल कर विद्यालय परिसर एवं सडक में फैली गंदगी , कूड़ा करकट,पॉलिथीन, पानी पाउच, एवं घरेलू अपशिष्ट आदि की साफ सफाई कर , ग्राम के विभिन्न चौक चौराहा एवं तालाब के पचरी , पानी एकत्र होने वाले जगह पर मिट्टी की पटाई कर। ऐसी जगह को साफ सफाई रखने के लिए ग्रामीण जनों को प्रेरित किया गया , इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सिकंदर चौहान ने कहा कि डेंगू का नियंत्रण बचाव के लिए जरूरी है एवं हमें अपने आसपास जमे हुए पानी का निपटारा पुराने गमले, पुराने टायरों, कुलर के पुराना पानी, पानी की टंकी की नियमित साफ सफाई , किसी भी गड्डो में पानी एकत्र नहीं होने देना चाहिए , सभी प्रकार के कचरो का। नियमित निपटारा करना जरूरी है क्योंकि इन्हीं गंदगियों से डेंगू एवं मलेरिया के लार्वा पनपते हैं अतः हमें अपने आसपास की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए एवं कालीन शयन के समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए , ताकि हम अपने आप को सुरक्षित रख सके , उक्त स्वच्छता रैली , एवं डेंगू बचाव कार्य में स्वयंसेवकों की उपस्थिति रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button