“स्वच्छता का अलख जगाने कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने संभाला मोर्चा”

खेलभाटा स्टेडियम में चलाया स्वच्छता अभियान रविवार को होगा स्वच्छता का महाअभियान
200 से अधिक मानव शक्ति ने किया श्रमदान,
अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे इंद्रजीत बर्मन सीईओ, वर्षा बंसल एसडीएम के साथ प्रशासनिक अधिकारी छात्र खिलाड़ी पत्रकारों ने किया श्रमदान
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में स्वच्छता का संदेश देने जिला कलेक्टर ने खुद मैदान में उतरकर स्वच्छता का अलख जगाया और लोगों में जन जागरूकता का प्रचार किया। ऐसा पहली बार देखने को मिला जहां जिला कलेक्टर ने लगभग 200 से भी अधिक मानव शक्तियों के साथ स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान को प्राथमिकता दी जिले के एकमात्र विशाल काय रियासत कालीन खेल भाटा स्टेडियम जो सारंगढ़ की अनूठी पहचान मानी जाती है। उक्त खेल मैदान में जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जी ने प्रशासनिक अमला और आमजन के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया। सुबह 6:30 बजे से जिले के तमाम अधिकारी, विभागीय कर्मचारी, नगर पालिका व्यापारी, पत्रकार, समाजसेवी, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, जनपद पंचायत सभी ने निरंतर 3 घंटे तक स्वच्छता अभियान के तहत मैदान के साफ-सफाई की चूंकि विशालकाय मैदान होने के कारण आगामी रविवार को विशाल रूप से स्वच्छता का महा अभियान चलाया जाएगा। जिसमें लगभग 500 से भी अधिक मानव शक्ति श्रमदान के कार्य में सहयोग करेंगे।
पूरे कार्यक्रम में समाजसेवी एवं चैंबर नंदकिशोर केजरीवाल घनश्याम बंसल नत्थू केडिया ने छात्रों अधिकारियों खिलाड़ियों बच्चों के लिए पानी और नाश्ते का प्रबंध करते दिखे उन्होंने स्वच्छता के इस शंखनाद का मुक्त श्वर में सराहना करते हुए इसे आगे बढ़ाने में बड़े रूप से श्रमदान करने की बात कही। जनपद पंचायत और नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता अभियान में अंत तक डटे रहे।
“क्या कहते अधिकारी” – जिले के कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जी ने कहा कि यह शहर और यह जिला पूरा अंचल हम सबका है। जिला बनने के बाद सारंगढ़ जिला मुख्यालय को स्वच्छ रखने और सुंदर बनाना हम सब का बराबर कर्तव्य है। मेरे द्वारा स्वच्छता अभियान को सार्वजनिक स्थलों पर तेजी से आगे बढ़ाने का उद्देश्य आम जनता के बीच अपने आसपास को स्वच्छता बनाए रखना की दिशा में जागरूकता लाना है। सारंगढ़ का यह विशालकाय मैदान इसे सुरक्षित और खूबसूरत रखना हम सब की जवाबदारी है। यहां से स्वच्छता अभियान निरंतर आगे बढ़ता रहेगा और आगामी रविवार को बड़े स्तर पर सभी के सहयोग से हर वर्ग को समाहित कर खेलभाटा मैदान में बृहद स्वच्छता महा अभियान चलाया जाएगा। आप सभी से अपील है कि थोड़ा-थोड़ा श्रमदान सभी मिलकर करें।
उक्त अवसर पर प्रकाश सर्वे अपर कलेक्टर, इंद्रजीत बर्मन जिला पंचायत सीईओ, वर्षा बंसल एसडीएम सारंगढ़, जे आर डहरिया जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ दीपक जायसवाल सर्जन स्वास्थ्य विभाग, उत्तम सिंह तुरकानें जिला कोषालय अधिकारी, संजय टोप्पो रजिस्टार, आर एस नायक सीईओ जनपद पंचायत, युवराज पटेल पीईओ मनरेगा, मनहर पुराइन पटेल उपयंत्री गण, ज्ञानपुंज कुलमित्र सीएमओ नगर पालिका उत्तम उरांव उपयंत्री नपा, कौशल ठेठवार क्रीड़ा अधिकारी, लिंगराज पटेल रेडक्रॉस प्रभारी, यादव जी पीआरओ, अजय यादव, जोल्हे मैडम जी हॉस्टल अधीक्षक, अमित तिवारी पार्षद, समाजसेवी नंदकिशोर केजरीवाल पूर्व चैंबर प्रदेश उपाध्यक्ष, घनश्याम बंसल, नत्थू केड़िया, पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर, भरत अग्रवाल, गोल्डी नायक, गोविंद बरेठा, संतोष चौहान अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता दीदी छात्र-छात्राएं खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल रहे।




