छत्तीसगढ़सारंगढ़

कनकबिरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: खेत में छापा मारकर पकड़े 8 जुआरी, नगद, वाहन और मोबाइल जब्त

तालाब किनारे चल रहा था जुआ अड्डा, दो कार, बाइक, दस मोबाइल और ₹51,560 नगद बरामद

 

सारंगढ़ न्यूज़/ जुआ सट्टे के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत कनकबिरा चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर ने अपनी टीम और साइबर सेल के सहयोग से ग्राम घठौरा के तालाब किनारे खेत में जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


जुए के अड्डे से बरामद हुई भारी सामग्री

कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से ₹51,560 नकद, दो कार, एक मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन और 52 पत्ती ताश बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में घनश्याम साहू (रेडा), महेंद्र कुमार साहू (रापागुला), संतोष जगत (रेंजरपारा, सारंगढ़), भवानी पटेल (बिरकोल), ताराचंद साहू (सालर), दिगम्बर श्रीवास (घोराघाटी), अनूप भारद्वाज (चंदाई) और जीवन साहू (भेड़वन) शामिल हैं।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।


टीम ने निभाई अहम भूमिका

पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी टीकाराम खटकर के साथ साइबर सेल प्रभारी सउनि रामकुमार मानिकपुरी, प्रआर भीम सिदार, मिरीराम, आरक्षक जगजीवन खुटे, बिहारी लाल साहू, वीरेंद्र महंत, कृष्ण महंत, दीपक मैत्री और गौरी शंकर भारद्वाज ने विशेष भूमिका निभाई।


पुलिस की मुहिम से अपराधियों में हड़कंप

कनकबिरा पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में एक बार फिर यह संदेश गया है कि अवैध गतिविधियों पर अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध जुआ और सट्टा पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button