CHHATTISGARHSARANGARH
स्वीप वोट कार्यक्रम में शाहजहां बेग ने पाया प्रथम स्थान

“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ न्यूज/ स्वीप वोट कार्यक्रम मे शाहजहां बेग ने फेस बुक के माध्यम से कुल 196 मतदाताओं से अपील कर सब से ज्यादा वोट अपने नाम कर शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है,कलेक्टर के निर्देशानुसार कॉलेज में लगाए गय स्वीप कार्यक्रम मे शाहजहां बेग ने फेस बुक के माध्यम से कुल 196 मतदाताओं अपील कर सब से ज्यादा वोट अपने नाम कर शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है
शाहजहाँ बेग( विधानसभा उपाध्यक्ष अ, प,संख्या ) जिला सारंगढ बिलाईगढ़ का भी दायत्व्य निभा रहा है।