CHHATTISGARHSARANGARH

हजरत बाबा रहमत शाह के मजार में 98वे उर्स हुआ सम्पन्न

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

बतौर अतिथि विधायक, जनपद, नगर पालिका सभापति जिप व जिलाध्यक्ष ने की कव्वाली कार्यक्रम में शिरकत

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ हजरत बाबा रहमत शाह के मजार में 98 वर्षो से निरन्तर चले आ रहा उर्स मुबारक का कार्यक्रम इस बार शानदार कव्वाली के मुकाबले के साथ मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे के गरिमामय आथित्य में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, जि प सभापति अनिका विनोद भारद्वाज, श्रीमती सरिता अरुण मालाकार बीडीसी, वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ परिवेश मिश्रा, कुलिशा मिश्रा युंका राष्ट्रीय पदाधिकारी, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, सत्येंद्र बरगाह पार्षद, मीरा धरम जोल्हे, राजेश नायक, अब्बास अली कैज़ार अली सैफी, कुलदीप अहूजा, शंकर चंद्रा, महेंद्र थवाईत एवं पार्षद प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। शाम को चादरपोशी संदल चादर के साथ जमात ने पूरे नगर में भ्रमण किया, मजार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चादर चढ़ाई और दुआएं मांगी। वर्षों से रहमत शाह की शान में उर्स मुबारक कार्यक्रम में कव्वाली का भव्य आयोजन होता रहा है इस बार युवा कव्वाल अमन अफ़ज़ल शाबरी (मुज्जफर नगर) व शाहनवाज़ शाबरी (उत्तराखंड) ने शमा बांधा। हजरत बाबा रहमत शाह दरबार मे उर्स के मौके पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने बाबा की शान में उन्हें नमन करते हुए पूरी जमात एवं अतिथियों का अभिवादन किया और कहां की यह उर्स सारंगढ़ की पहचान बन चुकी है, बहुत ही विरले ही ऐसा आयोजन देखने को मिलता है। अरुण मालाकार ने कहां की उर्फ के मुबारक मौके पर बाबा रेहमत शाह की रहमत हम सभी पर बरसे आप सभी को दिली मुबारकबाद। सभी अतिथियों ने पूरे जमात और उर्स कमेटी की प्रशंसा की और उन्हें मुबारकबाद दिया। मंच का संचालन विनोद भारद्वाज जी ने किया, जमात की ओर से शेख रहिमुल्ला हाजी, मुतवल्ली द्वय शाहजहां खान, राजा खान, मोहम्मद खलील, जाकिर खान, शेख फिरोज, रज्जाक खान टन्ना, मो फारुख, शेख कासिम, सुनील रावत,अजय गोपाल, समीर खान, फंटूश खान, हशन खान, इशरत खान, इकबाल खान, सलीम खान, फ़िरोज़ खान मोबाइल,बड़े छोटे बाबू, सेख जुम्मन, बाबा खान, लाला मियां, सलीम खान, फंटूश खान, रज्जो, नब्बू खान, बाबू, रसीद, फरीद खान, रसूल, हनीफ मोहम्मद, वशीम मोहम्मद, जावेद, गोल्डी, शाहरुख खान, शाहजहां खान, शज्ज़ाद, छोटू खान, नावेद खान, हारून खान, सोण्डु खान, राजा ओड़िया, रुक्कुन, अलकाश, जानी, यासीन, राज खान, साहिल खान, इमरान खान, सरफराज खान, मुस्तकीम खान, बिट्टू खान, चिंटू खान, बिलाल खान अज्जू खान,तैय्यब खान,बिलाल जलाल खान,खुर्शीद खान, आशिफ,भुरू, तौसीम खान, रमीज़, अमान खान, हासीम इलयास, अल्ताफ खान, तौफीक खान, समीर, सलमान खान, ईशान, राजा, आदिम, टुनु, अज्जु, आदि जमात के लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button