CHHATTISGARHSARANGARH

हरदी से साराडीह बैराज डामरीकरण सड़क में ओवरलोड वाहनों ने किया नई सड़क का बुरा हाल

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

12 टन क्षमता से अधिक 40 टन की लोड गाड़ियों का आवागमन

सरकारी तंत्र बेखबर ओवरलोड वाहनों ने नई सड़क में बनाई दरारें

क्या बंद होंगी ओवरलोड गाड़ियां ?

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले हरदी से साराडीह बैराज तक बने डामरीकरण रोड जिसको RK ट्रांसपोर्ट एन्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी कोरबा के द्वारा निर्माण किया गया है। जिसकी कुल लम्बाई 11. 4 किलोमीटर व चौड़ाई 3.75 मीटर है जिसमे 4 पुलिया निर्माण किया गया है। बात करें इस रोड की तो वैसे तो सरकार इस रोड पर करोड़ों रुपए खर्च करके डामरीकरण सड़क का निर्माण कराया है मगर रोड की सुरक्षा की बात की जाय तो शून्य नजर आती है रोड की क्षमता 12 टन वजन है मगर रोड में 40 टन से भी ऊपर के वजन वाले गाड़िया धड़ल्ले से चल रही है मग़र शासन – प्रशासन आंख मूंदी हुई है। जब हमारी बात रोड के सुपरवाइजर से हुई तो उनका कहना है कि इस रोड को निर्माण किये महज कुछ ही दिन हुआ है और इस रोड में भारी वाहनों का आना जाना लगातार बढ़ गई है। जिससे रोड की स्थिति काफ़ी खराब हो रही है और रोड के कई जगहों पर दरारे भी देखी जा सकती है जिससे लोगो को आने जाने में भविष्य में काफी परेशानी हो सकती है। गौरतलब हो कि सड़क निर्माण अभी हाल ही में किया गया है जिसकी मरम्मत सुधार की अवधि भी है मगर ओवरलोड वाहनों ने बनते ही नई सड़क का दम निकाल कर रख दिया है। अब देखने वाली बात यह रहेगी कि इस पर आगे क्या कार्यवाही होती है? क्या प्रशासन उक्त सड़क मार्ग में चल रही ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही कर पाएगा या फिर सड़क में दरार, दोषी ठेकेदार के तर्ज पर कार्यवाही कर ओवरलोड वाहनों को बख्स दिया जाएगा ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button