CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

अंतर राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के विभागीय फाइनल मैच में कृषि विभाग को शिक्षक एकादश ने दी शिकस्त

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

आज से बाहरी टीमों के मैच होंगे प्रारंभ

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ खेल भाटा स्टेडियम में निरंतर 20 वर्षों से आयोजित होती आ रही अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के विभागीय मैच का आज गरिमामयी माहौल में फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ। जिसमें सेमी फाइनल मुकाबले में शिक्षा एकादश और पुलिस एकादश के मध्य मैच खेला गया। पुरुष एक आदर्श में आठ ओवरों में 80 रन का लक्ष्य दिया जिसे शिक्षा के आदर्श ने आसानी से पूरा कर लिया और आठ विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला कृषि विभाग और शिक्षक एकादश के बीच संपन्न हुआ। शिक्षक एकादश जो पूरे टूर्नामेंट में एक तरफा प्रदर्शन करते आ रही थी, उसने फाइनल में 10 ओवर में 155 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर सबको अचंभित कर दिया। शिक्षक एकादश की ओर से चित्रसेन ने 13 छक्के जड़कर 104 रन से शतक पूरा किया और नाबाद रहे जबकि गेंदबाजी पर मनबोध ने विकटो की झड़ी लगा दी। कृषि विभाग की ओर से कृषि अधिकारी जेपी गुप्ता ने हरफन मौला खेल का प्रदर्शन किया तो वही शुभम पटेल एवं बंजारे सर ने शानदार बल्लेबाजी की। कृषि विभाग संघर्षपूर्ण मुकाबले में महज 80 रन तक पहुंच पाई चित्रसेन फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच चुने गए। मैच में जिला कृषि अधिकारी श्रीवास्तव सर मुकेश कुर्रे शिक्षा अधिकारी शेख कासिम कर पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक अग्रवाल लेफ्टी ने टीमों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया श्रीवास्तव सर ने कहा की खेल हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है हम लोग दिनभर काम करते हैं शासन प्रशासन की कई योजनाओं को संचालित करना कड़ी मेहनत करना फील्ड वर्क करना और भी कई प्रकार की मानसिक समस्याएं इन कार्यों से जो उत्पन्न होती हैं इस तरह के सौहार्द मैच के आयोजनों से कहीं ना कहीं उसे दूर करने में सहायता मिलती है साथी दर्शकों को मनोरंजन का एक माध्यम भी मिलता है मुकेश कुर्रे शिक्षा अधिकारी जी ने कहा कि छुट्टी का दिन और खेल शरीर और मन मस्तिष्क दोनों के लिए उपयोगी होता है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है काम की थकावट दूर करने मनोरंजन सभी के लिए इस तरह का आयोजन सराहनी है यह इसलिए भी सराहनी है की या आयोजन 20 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है और हम लोग जो खेल से बहुत दूर हो गए हैं उन्हें खेलने का छुट्टी के दिन में कुछ अवसर मिल जाता है बीच-बीच में ऐसे आयोजन से खासकर अधिकारी वर्ग को बहुत लाभ मिलता है गोल्डी जी और उनके साथ सभी खेल प्रेमी खिलाड़ी और उनकी टीम को मैं बधाई दूंगा कि ऐसे आयोजन होते रहे उन्होंने प्रतिस्पर्धा से अलग हटकर हम अधिकारी कर्मचारियों के लिए कुछ समय सुरक्षित रखा खेल के प्रति इनका अटूट मेहनत और सटीक मैनेजमेंट तारीफे काबिल है आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं सभी विभाग के अधिकारियों ने उक्त आयोजन में उत्साह पूर्वक परिचय का हिस्सा लिया वैसे कुछ लोगों को खेलने का अवसर शायद नहीं मिल पाया भविष्य में सभी को अवसर मिल जाए ऐसी व्यवस्था भी हो क्योंकि साल में यह एक बार होता है और सभी कोई इच्छा रहती है कि मैं भी खेल का हिस्सा बनूं। संयोजक गोल्डी नायक जी ने सभी विभागीय टीमों को फाइनल मुकाबला के दिन प्रतीक चिन्ह प्रदान करने की घोषणा की। टूर्नामेंट के आगामी मुकाबले में mla cup scl अंतर राज्य स्तरीय स्पर्धा में विविध जिलों व् कई बड़े राज्यों की टीमें शिरकत करेंगे। जिसका प्रथम मुकाबला आज से प्रारंभ होगा जबकि कल धरमजगड़ आरंग रांची जैसी टीमें शिरकत करेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय बंजारे स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अश्वनी चंद्र अधिवक्ता, समिति के संयोजक गोल्डी नायक संपादक 9300968084 ने उक्त आयोजन और क्रिकेट स्पर्धा को लेकर सभी खेल प्रेमियों जनप्रतिनिधियों व्यापारियों अधिकारियों खिलाड़ियों और गणमान्य जन से बड़ी संख्या में उपस्थिती और सहयोग की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button