प्रधानमंत्री आवास योजना: सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने ली समीक्षा बैठक, 4 आवास मित्रों को हटाया गया

नई नियुक्तियां, धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
सारंगढ़-बिलाईगढ़। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन ने बरमकेला जनपद पंचायत में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिला पंचायत अधिकारी संजू पटेल, जनपद सीईओ अजय पटेल समेत जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी, आवास मित्र, तकनीकी सहायक, कार्यक्रम अधिकारी, करारोपण अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) एवं उप अभियंता उपस्थित रहे।
निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी
सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने समीक्षा बैठक में आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभी तक निर्माण शुरू न करने वाले हितग्राहियों से कारण पूछने एवं रुचि न लेने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
4 आवास मित्रों को हटाया, 4 की नई नियुक्ति
कार्य में लापरवाही, धीमी प्रगति और समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण चार आवास मित्रों की नियुक्ति निरस्त कर दी गई। उनकी जगह प्रतीक्षा सूची से चार नए आवास मित्रों का चयन किया गया।
सरकारी आवास निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
सीईओ बर्मन ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवास योजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने और शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों तक जल्द से जल्द पहुंचना चाहिए।