अवैध धान परिवहन पर मंडी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
32 क्विंटल अवैध धान के साथ वाहन जप्त
सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज़/ 29 नवम्बर 2022 कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन पर जिले में अवैध धान रोकने लगातार मालवाहक वाहनों की जांच एवं दस्तावेज परीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही करते हुए जप्ती किया गया।
मंडी सब इंस्पेक्टर श्री दिलीप कुमार बर्मन एवं सहयोगी श्री भोला गिरी गोस्वामी ने बताया कि ग्राम चांटीपाली निवासी वाहन चालक विशाल चौहान द्वारा रोहित चौहान का धान बिना वैध दस्तावेज के 60 बोरी अनुमानित 32 क्विंटल वाहन क्रमांक सीजी 10 एजी 5381 में ग्राम-उच्चभिठी से चांटीपाली ले जाया जा रहा था। जिस पर जांच परीक्षण के दौरान वाहन चालक द्वारा उचित दस्तावेज नहीं पाए जाने पर मण्डी एक्ट के तहत जप्ती की कार्यवाही की गयी।