अशोका पब्लिक स्कूल में एकदिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक-15/07/2023(शनिवार) को एकदिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व स्पीकर के रूप में मान. श्रीमती अदिती सिंघल जी (गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर,दिल्ली)का शुभागमन हुआ था।कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।पुष्पगुच्छ व तिलक लगाकर सम्माननीय अतिथियों का स्वागत किया गया।व्यक्तित्व विकास के साथ -साथ एक सफल शिक्षक व मार्गदर्शक बनने के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए आदरणीया सिंघल मेम ने क्वालिटी व पर्सनालिटी विषय पर अपना ज्ञान साझा किया।रत्ना सागर प्राइवेट लिमिटेड के श्री नीरज मिश्रा जी के सहयोग से ही आज आदरणीया सिंघल मेम जी के वक्तव्य को सुनने का सुअवसर प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य जे. मिश्रा जी ने आदरणीया मेम जी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।